न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): कानपुर देहात जिले के झिंझक रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात ट्रेन (Train) से एक जानवर के टकरा जाने के बाद इस रूट ट्रेनों की आवाजाही बुरी बाधित हो गयी। मौके पर पहुँचे रेलवे के आला अधिकारियों ने मीडिया को इत्तला दी कि, इस घटना के कारण ओवरहेड केबल लाइन (overhead cable line) के तीन खंभे बुरी तरह टूट गये।
इस दौरान यात्रा बाधित होने से इस रूट पर यात्रियों में काफी असंतोष का माहौल देखा गया। रेल अधिकारी और इलाके के पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने लोगों तक सही जानकारी पहुँचाने में नाकाम रहे जिससे यात्रियों में भारी गुस्सा देखा गया। कई यात्रियों ने दावा किया कि मामले को लेकर उन्हें अलग-अलग जानकारियां दी जा रही थी। जिससे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया।
ज्यादा गर्मी होने के कारण ट्रेन में सफर कर रहे छोटे बच्चों और बुर्जुगों (Young Children And The Elderly) को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। झिंझक रेलवे स्टेशन (Jhinjhak Railway Station) पर कोई सुविधा नहीं मुहैया करवायी गयी। देर से पहुँचे रेलवे अधिकारियों (Railway Officials) ने मौके का जायज़ा लिया और मरम्मत के कामों को शुरू करवाया जिसके बाद इस रूट पर रेलवे सेवाओं को फिर से बहाली हो गयी।