नई दिल्ली (यामिनी गजपति): दिल्ली सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी चुनावों (DSGMC Elections) का प्रचार अभियान काफी तेज हो चुका है। इसके तहत कई वॉर्डों की संगत अपने अपने पंथक उम्मीदवारों के प्रोफाइल और उनके बैकग्राउंड को जानना चाहती है लेकिन सफदरजंग एंक्लेव वॉर्ड नंबर 36 की संगत ने इन सबसे दूर होकर एकमत डॉक्टर सरबजीत मिन्हास में अपना भरोसा जताया है।
सफदरजंग एंक्लेव वॉर्ड नंबर 36 के सिख समुदाय का मानना है कि डॉक्टर सरबजीत मिन्हास अब तक हुए सभी गुरूद्वारा चुनावों में सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे, साफ सुथरी छवि वाले निर्विवादित पंथक प्रत्याशी (Undisputed Panthak Candidate) है। ऐसे में उन्हें वोट देकर सेवा का मौका दिया जाना लाज़िमी है। चुनावी प्रचार के दौरान उनके क्षेत्र के सभी संगत खुलेदिल उनका स्वागत करते हुए उन्हें वोट देने में अपनी आस्था ज़ाहिर कर रही है। इसी क्रम में अर्जुन नगर, सफदरजंग एन्कलेव और कृष्णा नगर में डॉक्टर सरबजीत मिन्हास ने तूफ़ानी दौर किया, जहां उनके समर्थन में भारी लहर उमड़ती दिखी।
इलाके के कई युवा सिखों ने दावा किया कि अगर डॉक्टर सरबजीत मिन्हास इन चुनावों में सेवा के लिये चुनकर आते है तो गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (Gurudwara Management Committee) के कामकाज़ में पारदर्शिता आयेगी। लंबे समय से दिल्ली सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी में भष्ट्राचार की खब़रें आ रही है। ऐसी हरकतों से कौम का नाम बदनाम होता है फिलहाल बदलाव वक़्त की जरूरत है। जिसकी अगुवाई शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) उम्मीदवार करेगें। दिल्ली की संगत को परमजीत सिंह सरना, हरविंदर सिंह सरना और डॉक्टर सरबजीत मिन्हास की टीम (Team of Paramjit Singh Sarna, Harvinder Singh Sarna and Dr. Sarabjit Minhas) की जरूरत है।
सफदरजंग एंक्लेव वॉर्ड नंबर 36 में कई लोगों का मानना है कि डॉक्टर सरबजीत मिन्हास अपने चालीस सालों के एकडेमिक, एडमिनिस्ट्रेटिव और मैनेजरियल तर्जुबे (Academic, Administrative and Managerial Experience) के इस्तेमाल से गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी में जरूरी बदलाव लायेगें जिससे भष्ट्राचार तो कम होगा ही साथ ही मैनेजमेंट कमेटी को खोयी हुई विश्वसनीयता (Lost Credibility) भी वापस आयेगी। फिलहाल बड़ों का साथ और छोटों का विश्वास डॉक्टर मिन्हास को मिलता दिख रहा है।