Taliban: युवा अफगानी फुटबॉलर जकी अनवारी की काबुल हवाईअड्डे पर अमेरिकी विमान से गिरकर मौत

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Taliban: अफगानिस्तान के काबुल से सामने आये एक वीडियो दर्दनाक वीडियो ने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस वीडियों में अमेरिकी विमान सी -17 ग्लोबमास्टर के लैडिंग गियर (landing gear) से कम से कम तीन लोगों को गिरते हुए देखा गया। ये सभी अफगानिस्तान (Afghanistan) से बाहर निकलने की जद्दोज़हद में छिपकर भागने की कोशिश कर रहे थे।

इसी क्रम में ये जानकारी सामने आसमान से गिरकर मरने वाले तीन लोगों में से एक पूर्व अफगान राष्ट्रीय युवा टीम फुटबॉलर जकी अनवारी था। 18 अगस्त को अफगान राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (Afghan National Football Team) के ऑफिशियल फेसबुक पेज इस बात का खुलासा हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थान फ्रांस 24 के मुताबिक बीते सोमवार को 19 वर्षीय फुटबॉलर की मौत हो गयी। इस खबर की पुष्टि अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय द्वारा की गयी।

युवा अफगानी फुटबॉलर जकी अनवारी ने  16 साल की उम्र में ही अफगान नेशनल फुटबॉल टीम का हिस्सा बन गये थे। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग युवा फुटबॉलर अनवारी (Young Footballer Anwari) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमेरिकी अधिकारी इस बात को समझने में काफी जद्दोजहद कर रहे है कि आखिर ये घटना हुई कैसे?

काबुल हवाईअड्डे से और भी कई भयावह तस्वीरें सामने आईं, जहां भगदड़ और अराजकता के बीच कई लोगों की मौत हो गयी। गौरतलब है कि हताश अफगानी नागरिक सी-17 ग्लोबमास्टर के अंडरकैरेज (Undercarriage of C-17 Globemaster) और विमान के लैंडिंग गियर से चिपके हुए थे, टेक-ऑफ के दौरान जब विमान ने अतिरिक्त बल लगाया तो बढ़ती जी-फोर्स (G-Force) के कारण वो गिर पड़े।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More