दमकलकर्मी से मार पिटाई के आरोप में निलंबित हुआ Delhi Police का कांस्टेबल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामले का वीडियो

नई दिल्ली (श्री हर्षिणी सिंधू): समयपुर बादली पुलिस स्टेशन में तैनात एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कांस्टेबल जितेंद्र ने कथित तौर पर दिल्ली फायर सर्विसेज (Delhi Fire Services) के एक अधिकारी की पिटाई कर दी थी। मारपीट की ये घटना कैमरे में कैद हो गयी और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल जितेंद्र (Accused Constable Jitendra) सड़क के गलत साइड में वाहन चला रहा था और इसी दौरान ड्यूटी से लौट रहे दमकल अधिकारी ने उन्हें रूकने के लिये कहा और रॉन्ग साइड में वाहन चलाने पर नाराज़गी दर्ज करवायी। इस पर कांस्टेबल जितेंद्र बुरी तरह बौखला उठा। दमकलकर्मी को मारने के लिये जितेंद्र ने अपनी कार से डंडा निकाल लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में साफ देखा गया कि जितेंद्र को सिविल ड्रेस में हाथों में डंडा लिये दमकलकर्मी को धक्का देते हुए लगातार उनसे बदसलूकी कर रहा है।

मामले पर बाहरी उत्तर जिला के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि कांस्टेबल जितेंद्र पर दिल्ली अग्निशमन सेवा अधिनियम (Delhi Fire Service Act) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी तीन दिन की छुट्टी पर था और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये गये है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More