Pakistan के पंजाब सूबे में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बम विस्फोट, 3 की मौत, 59 घायल

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): मध्य पाकिस्तान (Central Pakistan) के पंजाब प्रांत में बीते गुरुवार (19 अगस्त 2021) को मुहर्रम के जुलूस (Muharram Procession) में हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 59 बुरी तरह ज़ख्मी गये। ये वारदात बहावलनगर इलाके में हुई जहां आशूरा की याद में शिया समुदाय (Shia community) के लोग सलाना जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस इमामबर्ग की ओर जा रहा था। पंजाब सूबे की सरकार (Punjab State Government) ने इस घटना में एक सात साल की की दर्दनाक मौत समेत घायलों की लिस्ट भी जारी की।

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से आयी रिपोर्ट में कहा गया कि, इस शिया जुलूस में 500 पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे, जब ये बम विस्फोट हुआ। ये आतंकी वारदात लगती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बावजूद जुलूस पर हथगोले (Grenades) फेंके गये। इस घटना में सात साल की बच्ची माहीन और 20 साल के सलमान समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More