नई दिल्ली (गंधर्विका वत्स): दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने आज (20 अगस्त 2021) पश्चिमी जिले का दौरा किया और साथ ही पश्चिमी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में अपराध-कानून व्यवस्था के हालातों की समीक्षा भी की। इस दौरे में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ-साथ इलाके के पदाधिकारियों को भी बातचीत में शामिल किया गया। ये मीटिंग महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम जनक पुरी में आयोजित की गयी थी।
मीटिंग के दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त ने प्रत्येक जिले की चुनौतियों और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान वायरलेस संचार में सुधार की जरूरतों, एसएचओ को वित्तीय शक्ति देना, तीन शिफ्टों में काम और जांच अधिकारियों को वक़्त रहते एफएसएल रिपोर्ट (FSL Report) हासिल करने से जुड़ी समस्याओं समेत कई अहम बिंदुओं पर भी उन्होनें चर्चा की। सीपी दिल्ली ने पुलिस अधिकारियों द्वारा दिये गये सुझावों को पर गौर करते हुए आने वाले दिनों में उन्हें लागू करने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस के काम करने वाले सभी ओहदे के पुलिसकर्मी अपनी शिकायत, सुझाव और मूल्यवान अनुभव साझा करने के लिये स्वतंत्र हैं, इससे पुलिस विभाग को खासा फायदा मिलेगा। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों (Police Officers) द्वारा उठायी गयी शिकायतों का निवारण करने के लिये उन्होनें शिकायतों को विधिवत तरीके से नोट किया।
सीपी दिल्ली (CP Delhi) ने पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया और इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी को अपने विभाग को फायदा पहुँचाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों से ये भी आग्रह किया वे किसी भी शिकायतकर्ता को थाने/किसी भी पुलिस कार्यालय (Police Office) में आने वाले किसी भी शिकायतकर्ता को धैर्यपूर्वक सुनें और शिकायतकर्ता की तहरीर पर कानून के मुताबिक वाज़िब कार्रवाई करें।
इसके बाद उन्होनें दिल्ली पुलिसकर्मियों (Police Personnel) के कल्याण के लिये विभिन्न अधिकारियों द्वारा दिये गये अहम सुझावों पर गौर करने के साथ फील्ड में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के दिन-प्रतिदिन के कामकाज में सुधार का भी वादा किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने "पश्चिमी क्षेत्र के नायकों" के साथ भी बातचीत की, जिन्होंने साल भर के दौरान बेहतरीन पुलिसिंग को अंज़ाम दिया।