Russia: शैतान की पूजा और बलि देने के आरोप में पुलिस ने धरदबोचे दो आरोपी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियवंदा गोप): बीते शुक्रवार (20 अगस्त 2021) को रूसी जांच एजेंसियों (Russian investigative agencies) ने दावा किया कि वो मॉस्को के एक जोड़े की जांच कर रहे हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि शैतान को पूजने वाली कौम (Devil Worshipper Community) के सदस्य है। इस जोड़े ने हाल ही में रूस के दो अलग अलग शहरों में तांत्रिक अनुष्ठान में बलि देते हुए कई लोगों की हत्यायें की थी। आरोपियों का नाम ओल्गा बोलशकोवा और आंद्रेई त्रेगुबेंको (Olga Bolshakova and Andrei Tregubenko) बताया जा रहा है, जो कि फिलहाल मास्को जांच समिति की हिरासत में हैं।

जांच एजेंसी ने दावा किया कि दोनों के खिलाफ हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी (Drug Trafficking) का मामला दर्ज किया गया है। जांच में ये भी सामने आया आंद्रेई त्रेगुबेंको ने करेलिया के उत्तरी गणराज्य के जंगल में एक परिचित महिला को चाकू मार दिया, ताकि उसकी बलि देकर तांत्रिक अनुष्ठान (Tantric Rituals) को पूरा किया जा सके। छानबीन में सामने आया कि दोनों पति पत्नी ने और भी कई हत्यायें की थी ताकि बलि देकर शैतान को खुश किया जा सके।

जांच आगे बढ़ाने पर सामने आया कि सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg) में भी इसी तर्ज पर लाश की बरामदगी की गयी थी। जहां एक आदमी को बुरी तरह पीटकर उस चाकुओं से गोदा गया था। मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर चलने वाले एक एक समाचार चैनल ने दावा किया कि आरोपी बोलशकोवा ने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करते हुए तांत्रिक क्रियायें को अंज़ाम देने के लिये हत्या करने की बात कबूल ली है। मॉस्को के एक उपनगर में आरोपियों घर से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ पाये गये जिसका इस्तेमाल हत्या करने में किया जाता था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More