देश के सियासी हालात (Political situation) एक बार फिर से गड्ढे में गिरते दिख रहे हैं। हालिया मध्य प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्यों (Political scenarios) को देखते हुए देश को लूटने वाली जोकें हिंदुस्तानी मतदाताओं (Indian Voters) की मूर्खता (Stupidity) पर हंस रही हैं। देश की जनता के खून में रत्ती भर भी उबाल नहीं है। जिन चेहरों पर लोगों ने विश्वास जताते हुए सत्ता दी थी। उन्हीं लोगों ने उनके विश्वास और सपनों के साथ खिलवाड़ (Messing up) किया है। सत्ता हासिल करने वाली जमात अब देशद्रोही बन चुकी है। यह लोग जनता के बेशकीमती वोटो (Precious Votes) और सपनों से समझौता कर चुके हैं। जिस तरह से यह लोग हॉर्स ट्रेडिंग (Horse trading) में शामिल हो रहे हैं, उससे देश के संवैधानिक ढांचे (Constitutional Structure) और अखंडता (Integrity) के लिए नए खतरे पैदा हो रहे हैं। अब सवाल यह नहीं है कि कौन हारा, कौन जीता। अब सवाल यह है कि क्या इन लोगों के लिए राष्ट्र कभी प्राथमिकता की सूची में रहा है?
कौन हारा, कौन जीता ? द ग्रेट इंडियन सिंडिकेट
https://www.linkedin.com/pulse/who-lost-won-great-indian-politi-capt-gs-rathee