न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के प्रमुख और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता मनजिंदर एस सिरसा ने आज (24 अगस्त 2021) कहा कि केंद्र को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA) में संशोधन करना चाहिये और कट-ऑफ की तारीख को 2014 से बढ़ाकर 2021 करना चाहिये। जिससे अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को सीधा फायदा हो।
काबुल से लाये गये श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के तीन स्वरूपों के दिल्ली हवाई अड्डे परआने के बाद मनजिंदर एस सिरसा ने कहा कि, “हमें खुशी है कि हमारे अफगान सिख (Afghan Sikh) भाई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप सुरक्षित रूप से उतरे हैं और जिसके लिए हम भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहेंगे।
सिरसा ने आगे कहा कि, “मैं प्रधान मंत्री और गृह मंत्री से सीएए में संशोधन करने और 2014 की कटऑफ डेट (Cutoff Date) को बढ़ाकर 2021 करने की गुज़ारिश करता हूँ ताकि अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को सीधा फायदा मिल सके। वहां से आने वाले लोग यहां सुरक्षित जीवन जी सकें और उनके बच्चे यहां पढ़ सकें।”
इससे पहले आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और भारतीय जनता पार्टी के नेता आरपी सिंह ने दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर काबुल से लाये गये श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूपों की अगवानी की।
इससे पहले सिरसा ने पहले एक ट्वीटकर जानकारी दी थी कि 53 सिखों और हिंदुओं सहित 78 लोगों के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट ने भारत के लिये उड़ान भरी है। फ्लाइट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन स्वरूप दुशांबे (Dushanbe) से दिल्ली पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि इन लोगों को कल भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमान में काबुल से दुशांबे लाया गया था।