जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आंतकी ठिकाने का पर्दाफाश किया, 26वीं Assam Rifle ने की कार्रवाई

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): 26वीं असम राइफल्स (Assam Rifle) ने आज (24 अगस्त 2021) उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नागमर्ग जंगल में एक आंतकी ठिकाने पर दबिश दी और मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। सेना द्वारा जारी किये गये बयान के मुताबिक आतंकवादी ठिकाने (Terrorist Hideout) की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, 26वीं असम राइफल्स द्वारा नागमर्ग जंगल में सर्च ऑप्रेशन (Search Operation) शुरू किया गया था।

तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें 10 अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (Under Barrel Grenade Launcher-UBGL), ग्रेनेड, दो चीनी ग्रेनेड समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल हैं। इस मामले पर सेना के एक अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि – इस दबिश और बरामदगी से बड़ी आंतकी वारदात (Big Terrorist Act) टल गयी। इससे इलाके में शांति सुनिश्चित करने और बनाये रखने में मदद मिलेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More