एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): इस्लामिक स्टेट (ISIS) आतंकी समूह ने अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे के बाहर बीते गुरुवार (26 अगस्त 2021) को हुए हमले की जिम्मेदारी ली। अमाक न्यूज एजेंसी पर साझा किये गये एक संदेश में आंतकी गुट का दावा है कि सिलसिलेवार विस्फोटों में लगभग 160 लोग मारे गये और घायल हुए। इसके साथ आईएसआईएस ने एक शख़्स की भी तस्वीर जारी की, जिसके बारे में उन्होनें दावा किया वो वह आत्मघाती हमलावर (Suicide Bomber) था।
गौरतलब है कि काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में कथित तौर पर 60 लोग मारे गये, जिनमें 12 अमेरिकी नौसैनिक (US Naval Soldier) भी शामिल हैं। पहला धमाका काबुल हवाईअड्डे के अबे गेट पर हुआ जबकि दूसरा विस्फोट बैरन होटल के पास हुआ। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी (Pentagon Press Secretary John Kirby) ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे पर हुए बम धमाके में अमेरिकी सेवा दल से जुड़े कई लोग मारे गये है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hamid Karzai International Airport) के पास हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और विस्फोट के पीड़ितों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की। अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने हाल में ही कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदार आंतकी गुट के खिलाफ हमले करेगा, जिसमें एक दर्जन अमेरिकी मारे गये थे।
व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम से बयान देते हुए बिडेन ने कहा कि, इस हमले को अंजाम देने वालों को हम माफ नहीं करेगें। इसे किसी भी सूरत में भुलाया नहीं जा सकता। आंतकवादियों को इस घटना के गंभीर नतीज़े भुगतने पड़ेगें। जल्द ही जिम्मेदार आंतकियों को मार गिराया जायेगा। जब कई मीडिया रिपोर्टों में इस बात का खुलासा हुआ कि हवाई अड्डे के बाहर आईएसआईएस आत्मघाती हमलावर ने हमला किया है तो तालिबान ने इस बम हमले की निंदा की।