नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): जन्माष्टमी से पहले ‘इस्कॉन बैंगलोर’ (ISKCON Bangalore) ने आज (27 अगस्त 2021) सार्वजनिक घोषणा करते हुए ऐलान किया कि मंदिर परिसर 29 अगस्त से 30 अगस्त तक जनता के लिये बंद रहेगा। मंदिर प्रशासन द्वारा जारी घोषणा में कहा गया कि- सार्वजनिक सुरक्षा (Public Safety) और मौजूदा सरकारी नियमों को देखते हुए मंदिर प्रबंधन (Temple Management) ने इस्कॉन बैंगलोर परिसर को दोनों दिन जनता के लिए बंद रखने का फैसला किया है। हमें इस फैसले के कारण श्रद्धालुओं को हुई असुविधा के लिए खेद है।”
मंदिर प्रबंधन ने आगे बताया कि त्यौहार के कार्यक्रम के अनुसार सभी सेवाएं भगवान कृष्ण को अर्पित की जायेगी। भक्तों से अनुरोध है कि वे इस्कॉन बैंगलोर के यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और अन्य आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (Official Social Media Account) पर जाकर ऑनलाइन इन कार्यक्रमों में हिस्सा लें। गौरतलब है कि इस्कॉन बैंगलोर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के अवसर बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता था। इस साल मंदिर प्रबंधन 29 अगस्त और 30 अगस्त को जन्माष्टमी मना रहा है।