UP CM योगी आदित्यनाथ का नया फरमान, संचारी बीमारियां रोके अधिकारी

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adiyanath) ने अधिकारियों को संचारी बीमारियों (Communicable Diseases) की रोकथाम करने के फरमान जारी किये। मुख्यमंत्री ने मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के कुछ इलाकों में लोगों के बीमार होने की खबर पर संज्ञान लिया और इन इलाकों में विशेष टीमों (Special Teams) को तैनात किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित है, लेकिन बरसात के मौसम में संचारी रोगों की रोकथाम के लिये प्रभावी प्रयास जारी रहने चाहिये। ऐसी स्थिति में संचारी और वायरल रोगों (Viral Diseases) को देखते हुए कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये। हर स्तर के अस्पताल में संचारी बीमारियों के इलाज के लिये दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि, “ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सफाई, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग (Sanitization and fogging) का काम सक्रियता से किया जाये और जलभराव (Water logging) को रोकने के लिये भी व्यापक व्यवस्था की जाये”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More