न्यूज डेस्क (प्रियवंदा गोप): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज (1 सितंबर 2021) सुबह हुई भारी बारिश से कई जगह जलभराव (Waterlogging in Delhi) हो गया, जिससे ट्रैफिक बुरी तरह बाधित होता दिखा। जलभराव के कारण कुछ दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध (Restriction On The Movement Of Traffic) लगा दिया गया और लोगों को इन रास्तों से बचने की सलाह जारी की गयी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आजाद मार्केट सबवे (Azad Market Subway/ Underpass) प्रताप नगर की तरफ जलभराव की वजह से यातायात बाधित रहा। जलभराव के कारण जखीरा अंडरपास (Zakhira Underpass) को भी बंद कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने लोगों से आनंद पर्वत और रोशनारा रोड की तरफ से वैकल्पिक रास्ते अपनाने भी अनुरोध किया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है और आज 'मध्यम दर्जें की बारिश और गरज के साथ छिटपुट जगहों पर भारी बारिश की संभावना के लिये भविष्यवाणी (Weather Forecast) की गयी है। 1-4 सितंबर तक बारिश का अनुमान है। बीते महीने में राष्ट्रीय राजधानी में 30 अगस्त तक 144.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी। आईएमडी के बारिश के आंकड़ों के मुताबिक ये महीने की सामान्य होने वाली बारिश से 209.4 मिमी से लगभग 31 प्रतिशत कम है।