Jammu & Kashmir: गांदरबल जिले में सीआरपीएफ की कार्रवाई, हुई ग्रेनेड और असलहों की बरामदगी

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के गांदरबल जिले के सदरा बाग जंगली इलाके से हथियार, गोला-बारूद समेत अन्य सामानों की बरामदगी की। इस मामले पर श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ ने ट्विटकर बताया कि- तड़के सुबह सीआरपीएफ और गांदरबल पुलिस के ज़वानों की कार्रवाई में सदरा बाग जंगली इलाके से एके -47 के कई राउंड, दो मैगज़ीन, 9 एमएम के राउंड, दूसरे असलहों समेत ग्रेनेड़ों की बरामदगी (Recovery Of Grenades) की गयी।

गौरतलब है कि गांदरबल जिला पीरपंजाल (Pirpanjal) के उन इलाकों में से आता है, जहां लगातार घुसपैठ और हथियारों की तस्करी (Infiltration and arms smuggling) की खबरें सामने आती रही है। खुफ़िया तंत्र की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ ने जम्मू कश्मीर के साथ इस कार्रवाई को अंज़ाम दिया। निशानदेही किये गये इलाके में फिलहाल खब़र लिखे जाने तक आंतकियों की धरपकड़ के लिये ज़्वॉइंट ऑप्रेशन टीम (Joint Operation Team) कॉबिंग की कवायद का अंज़ाम दे रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More