न्यूज डेस्क (वृन्दा प्रियदर्शिनी): जम्मू और कश्मीर सरकार (Jammu and Kashmir Government) ने रोजाना एक लाख कोविड वैक्सीन खुराक देने का लक्ष्य तय किया। जम्मू-कश्मीर में कोविड हालातों की समीक्षा के लिये उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक (Weekly Meeting) के दौरान ये फैसला लिया गया। उपायुक्तों (डीसी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ बैठक के दौरान उपराज्यपाल ने पुलिस और नागरिक प्रशासन की संयुक्त टीम को कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने डीसी और स्वास्थ्य विभाग को निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीकों के मौजूदा उपलब्ध स्टॉक का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने के लिये कहा। उन्होंने सभी जिलों में टीकों का बफर स्टॉक रखने के भी निर्देश दिये। उपराज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना पॉजिटिव मामलों में इज़ाफे की रिपोर्ट करने वाले इलाकों पर खास ध्यान दिये जाने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (यूटी) में तेज टीकाकरण और टेस्टिंग की कवायदें जल्द शुरू होनी चाहिये।
सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन को संवेदनशील इलाकों में गहन टेस्टिंग सुनिश्चित करने की जरूरत है। होम क्वांरटीन या ट्रीटमेंट के लिये कोरोना पॉजिटिव केसों (Corona Positive Cases) का जल्द से जल्द पता लगाया जाना चाहिये, इसके अलावा वायरस के प्रसार को काबू में करने के लिए नियंत्रित इलाकों का प्रभावी सीमांकन किया जाना चाहिए।
उन्होंने उपायुक्तों और संभागीय आयुक्तों को विशेष अभियान के माध्यम से कॉलेज, विश्वविद्यालय के छात्रों और विशेष रूप से विकलांग लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। भविष्य की हेल्थ एमरर्जेंसी हालातों (health emergency situations) से निपटने के लिये की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग को बाल चिकित्सा देखभाल इकाइयों पर ध्यान देने के साथ-साथ पूरे केंद्र शासित प्रदेश के अस्पतालों में मानव संसाधन जुटाने के अलावा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिये कहा।
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विवेक भारद्वाज ने बैठक के दौरान कोविड रोकथाम उपायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की। जिसमें कोविड मामलों में साप्ताहिक रूझान, दैनिक कोविड टीकाकरण, जिलेवार टीकाकरण आवंटन योजना (District wise Vaccination Allocation Scheme) के बारे में बताया गया। बैठक में बताया गया कि संसाधनों के इस्तेमाल और स्वास्थ्य उपकरणों के उचित कामकाज की निगरानी के लिये समितियों का गठन किया जायेगा।
इस साप्ताहिक बैठक में उच्च अधिकारी व्यक्तिगत रूप से और वर्चुअल मोड के माध्यम से शामिल हुए। इस बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता, डीजीपी दिलबाग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग अटल डुल्लू, प्रमुख सचिव गृह विभाग (प्रशासन) शालीन काबरा, लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग प्रमुख सचिव शैलेंद्र कुमार, नितीश्वर कुमार उपराज्यपाल के प्रधान सचिव, एडीजीपी मुकेश सिंह, संभागीय आयुक्त पांडुरंग के पोल, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार, संभागीय आयुक्त जम्मू डॉ राघव लंगर और अन्य उपायुक्त और एसपी शामिल हुये।