Ghaziabad Police ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच लोग हिरासत में

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने बीते शनिवार (4 सितंबर 2021) को मुरादनगर में पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का भंडाफोड़ किया। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर इस गिरोह के कब्जे से 25 से ज़्यादा पिस्तौल (Pistol) और 50 बैरल समेत कई हथियार बरामद किये हैं। फिलहाल मुख्य आरोपी और गिरोह का सरगना जहीरुद्दीन और उसका सहयोगी फैयाज अभी भी फरार है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये तीन आरोपियों की पहचान मुस्तफा, आलम और कैफी आलम के तौर पर हुई है, ये सभी बिहार के मुंगेर के रहने वाले बताये जा रहे है। इसके साथ ही पुलिस ने जहीरुद्दीन की पत्नी असगरी और उसके रिश्तेदार सलमान को भी गिरफ्तार किया है।

अवैध हथियार बरामद करने के साथ गाज़ियाबाद पुलिस अब इनके नेटवर्क के बारे में सरगर्मी से तलाश कर रही है। गिरोह किन लोगों के सम्पर्क में था और कहां कहां किस तरह से हथियार सप्लाई (Weapon supply) करता था, इन बिन्दुओं को लेकर जांच आगे बढ़ायी जा रही है। मामले से जुड़े अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More