न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बीते रविवार (5 सितंबर) भविष्यवाणी कर बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) होगी। आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून (South West Monsoon) के दुबारा सक्रिय होने के कारण भारी बारिश के आसार बनते दिख रहे है।
आईएमडी की भविष्यवाणी के मुताबिक अगले तीन दिनों की अवधि के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश (Coastal Andhra Pradesh), तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 5 से 7 सितंबर के दौरान से संभावित निम्न दबाव वाला क्षेत्र (Low Pressure Area) के पश्चिम-उत्तर और पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण इसका साफ असर देखा जायेगा। जिससे व्यापक बारिश के साथ अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ आईएमडी ने भविष्यवाणी कर बताया कि उत्तरी मराठवाड़ा, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण, गुजरात के कई इलाकों में 7-9 सितंबर के दौरान बारिश होगी। 7-8 सितंबर के दौरान उत्तरी कोंकण, 8 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में और 7 सितंबर को तेलंगाना में छिटपुट से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।
उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट से काफी व्यापक बारिश (Widespread Rain) के साथ बारिश का पैटर्न बढ़ेगा। 7-9 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब जम्मू और पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी। गौरतलब है कि अगस्त महीने के दौरान देशभर में कम बारिश दर्ज की गयी लेकिन आईएमडी ने सितंबर महीने में सामान्य से अधिक वर्षा होने की भविष्यवाणी की है। इसी क्रम बीते 31 अगस्त से 5 सितंबर तक बारिश में नौ प्रतिशत की कमी देखी गयी।