बिना रजामंदी Condom हटाने पर लगा बैन, अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया ने तैयार किया नया कानून

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): कैलिफोर्निया के सांसदों ने सेक्सुअल एक्टिविटी/पेनिट्रेटिव सेक्स (Sexual Activity/Penetrative Sex) के दौरान “चुपके” या बगैर रजामंदी के कंडोम (Condom) हटाने पर बैन लगा दिया है। अब कैलिफोर्निया (California) ऐसा पहला अमेरिकी राज्य बन गया है, जिसमें इस तरह का कानून लागू है। हाल ही सांसदों ने गवर्नर गेविन न्यूजॉम (Governor Gavin Newsom) के सामने एक कानून की रूपरेखा पेश की, जिसके तहत राज्य में यौन उत्पीड़न की नागरिक परिभाषा में इस अधिनियम शामिल किया गया।

ये कानून बिना मौखिक मंजूरी या रजामंदी के बगैर कंडोम को हटाना गैरकानूनी बनाता है। हालांकि इस दौरान आपराधिक कोड में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके बजाय नागरिक संहिता में संशोधन (Amendment To The Civil Code) किया जायेगा ताकि पीड़ित को गंभीर नुकसान के लिये अपराधी पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल सके।

हालांकि अगर पीड़िता की शादी अपराधी से हुई है तो बिल बलात्कार के विधायी परिवर्तनों के अपवाद को समाप्त कर देता है। कैलिफ़ोर्निया उन 11 राज्यों में से एक है जो वैवाहिक बलात्कार (Marital Rape) को अन्य प्रकार के यौन हमलों से अलग मानता है। मौजूदा संशोधित अधिनियम के मसौदे में वैवाहिक बलात्कार के मामले में कारावास की सज़ा देने के बजाये प्रोबेशन पीरियड के दौरान दोनों के मतभेद खत्म करने के अवसर दिये जाते है।

अगर वैवाहिक बलात्कार में ज़बरन हिंसा शामिल है, और साथी को राज्य जेल की सजा मिली है तो उन्हें आगे यौन अपराधियों (Sex Offenders) के तौर पर पंजीकृत किया जायेगा। ये बिल 36-0 के वोट से पारित हुआ और अब सदस्यों के स्थगित होने से पहले अंतिम वोट के लिये ये कैलिफ़ोर्निया विधानसभा में वापस आ गया है।

इस कानून के तहत उन इरोटिक सर्विसेज प्रोवाइडर्स (Erotic Services Providers) पर शिकंजा कसा जायेगा जिनके यौनकर्मी आम तौर पर यौन गतिविधियों के दौरान ग्राहकों के कंडोम उतार देते है। इस कानून की मदद से ग्राहकों को ऐसे यौनकर्मियों (Sex Workers) पर मुकादमा दायर करने के अवसर मिलेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More