Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर मुंबई पुलिस ने लगायी धारा-144, BMC ने जारी की नयी गाइडलाइन

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) महाराष्ट्र राज्य में मनाये जाने वाले बड़े त्यौहारों में से एक है और अब तीसरी लहर के डर के बीच उद्धव ठाकरे के अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने मुंबई के लिये हाल ही में एक नयी एसओपी जारी की हैं। जिसके तहत मुंबई पुलिस ने आज ऐलान किया कि 10 सितंबर से 19 सितंबर तक मुंबई में सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “मुंबई पुलिस ने 10-19 सितंबर से मुंबई में धारा 144 सीआरपीसी लागू की है। ऐसे में किसी को भी गणपति जुलूस निकालने की मंजूरी नहीं होगी। एक जगह पर 5 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। भगवान गणेश के दर्शन (Darshan of Lord Ganesha) ऑनलाइन किये जा सकेगें। ये आदेश मुंबई पुलिस आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र के तहत पूरी तरह लागू रहेगा”

बीते बुधवार (9 सितंबर 2021) को महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर गणेश चतुर्थी समारोह (Ganesh Chaturthi Celebrations) की अनुमति नहीं दी जायेगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि, "भगवान गणेश के दर्शन के लिये मंडप में जाना प्रतिबंधित रहेगा और बप्पा के दर्शन ऑनलाइन या इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिये करवाये जाने चाहिये।

Ganesh Chaturthi पर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने जारी किये ये दिशा-निर्देश

  • गणपति की मूर्तियों को लाने और उनका विसर्जन करने के लिये सार्वजनिक पंडालों में 10 से ज़्यादा लोगों को मंजूरी नहीं दी जायेगी और ठीक इसी तर्ज पर घरों में स्थापित गणपति के लिए 5 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जायेगी।
  • श्रद्धालुओं को हर समय मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना होगा।
  • कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को अपना टीकाकरण पूरा करवा लेना चाहिये और दूसरी खुराक के बाद 15 दिन का अंतर होना चाहिए।
  • आम जनता शारीरिक रूप से मौजूदगी दर्ज करवाकर सार्वजनिक पूजा पंडालों में शामिल नहीं हो पायेगी।

  • सभी पंडालों को परिसर में मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था करनी होगी या इसे स्थगित करना होगा।
  • कंटेनमेंट ज़ोन में या सील किये गये घरों या इमारतों के लिये भी यही नियम लागू होंगे। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गणपति प्रतिमाओं की ऊंचाई साल 2020 की तरह ही रखी जाये।

बीएमसी ने एक बयान में कहा, "कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए, भक्तों को दर्शन करने से सख्त मना किया जाता है। इसके साथ ही ये फैसला लिया गया है कि गणेशोत्सव पंडालों को केबल नेटवर्क, वेबसाइट, फेसबुक, सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन माध्यम से भक्तों को दर्शन की सुविधा मुहैया करवानी चाहिये।"

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More