न्यूज डेस्क (यर्चिता गोस्वामी): अफगानिस्तान (Afghanistan) में नई सरकार जल्द ही अपना कामकाज शुरू करेगी। अफगानिस्तान के नये मंत्रिमंडल की घोषणा (New Cabinet Announced) के कुछ दिनों बाद तालिबानी की अगुवाई वाली सरकार देश चलाने के लिये नियुक्त सभी नये मंत्रियों के लिये जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करवायेगी।
कई इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तालिबान के अगुवाई वाली कैबिनेट 11 सितंबर 2021 को अफगानिस्तान में नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करेगी, जो कि कल है। ये दिन 2001 में अमेरिका में हुए 9/11 के हमलों की 20वीं बरसी का भी प्रतीक है।
रिपोर्टों से ये भी पता चलता है कि तालिबान ने समारोह के लिये निमंत्रण पहले ही जारी कर चुका है, जो कि संभवतः 9/11 के हमलों की बरसी पर आयोजित किया जायेगा। चीन, तुर्की, पाकिस्तान, ईरान, कतर, भारत और यहां तक कि संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे कई देशों को शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) का निमंत्रण दिया गया है।
तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabiullah Mujahid) ने कहा कि, 'हम मानते हैं कि निवेश के लिये शांति और स्थिरता जरूरी है। हम चीन समेत सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। युद्ध समाप्त हो गया है, देश संकट से बाहर निकल रहा है। ये अब शांति और पुनर्निर्माण का वक़्त है। हमें समर्थन देने के लिये लोगों की जरूरत है। अफगानिस्तान को मान्यता हासिल करने का अधिकार है।"
उन्होंने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय (International community) को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपने दूतावास खोलने चाहिए। तालिबान पहले ही ऐलान कर चुका है कि वो अफगानिस्तान में नई सरकार बनायेगा। तालिबान द्वारा नई सरकार के गठन के विरोध में महिलायें, कार्यकर्ता और पत्रकार अफगानिस्तान की सड़कों पर उतर आए हैं। रिपोर्टों में ये भी बताया गया है कि काबुल और हेरात में भीड़ को तितर-बितर करने के लिये तालिबान के लोगों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चलायी।
तालिबान ने पहले घोषणा की थी कि उनके मंत्रिमंडल में सभी तरह के लोग शामिल होंगे, लेकिन इस नयी कैबिनेट (New Cabinet) खासतौर से तालिबानी आंतकियों को ही जगह दी गयी। मंत्रियों की टीम में किसी भी महिला को शामिल नहीं किया गया है।