Srinagar Terror Attack: शहीद सब-इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद मीर का पार्थिव शरीर उनके घर कुपवाड़ा पहुँचा

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): बीते रविवार (12 सितंबर 2021) को श्रीनगर में आतंकी हमले (Srinagar terror attack) में शहीद होने वाले सब-इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद मीर (Sub-Inspector Arshid Ahmed Mir) का पार्थिव शरीर रविवार शाम को उनके अंतिम संस्कार के लिये जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित उनके घर पहुंचा। बीते रविवार दोपहर को आतंकवादियों ने पुराने श्रीनगर शहर के खानयार में एक पुलिस टुकड़ी पर हमला किया। आतंकवादियों ने मीर और उनकी टीम पर फायर खोल दिया, इस गोलीबारी में अर्शीद अहमद मीर शहीद हो गये।

इस मामले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि “अर्शीद अहमद मीर, प्रोबेशन सब-इंस्पेक्टर श्रीनगर के खानयार में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले में गंभीर रूप से जख़्मी हो गये, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के दौरान पता लगा कि वो इस दुनिया में नहीं रहे”

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh) ने कहा कि "हमने एक बहादुर युवा अधिकारी को खो दिया। अर्शीद अहमद मीर पुलिसिंग की बारीकियां सीख रहे थे। ये हमारे और उसके परिवार के लिये अपूरणीय क्षति है। हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस गोलीबारी की घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही उन्हें इंसाफ के कटघरे में खड़ा किया जायेगा।"

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस आंतकी वारदात की निंदा की। सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि, "ये मानवता और शांति के दुश्मनों की करतूत है। उनका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, इस कृत्य के लिये आतंकवादियों को दंडित किया जायेगा। शहीद के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनायें।"

अर्शीद अहमद मीर की शहादत के बाद दिन में जिला पुलिस लाइन श्रीनगर में पुलिस कर्मियों के लिये माल्यार्पण समारोह (Wreath Laying Ceremony) आयोजित किया गया। डीजीपी दिलबाग सिंह के अगुवाई में पुलिस अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों, नागरिक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के अधिकारियों और रिश्तेदारों ने एसआई अर्शीद अहमद मीर को पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More