न्यूज डेस्क (कनक मंजरी): बिहार के समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस राज पर एक लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। प्रिंस राज (Prince Raj) जो कि पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष भी हैं, पर पार्टी की एक पूर्व सदस्या के साथ कथित रूप से बलात्कार (Rape) करने के आरोप में नौ अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मामला दर्ज किया गया था।
पीड़िता द्वारा दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के लगभग तीन महीने बाद दिल्ली की एक अदालत के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। राज पहली बार पीड़िता से जनवरी 2020 में मिले थे, जो 2019 में भी पार्टी में शामिल हुए थे।
पुलिस के मुताबिक दोनों की मुलाकात वेस्टर्न कोर्ट जनपथ दिल्ली (Western Court Janpath Delhi) में हुई, जहां राज ने कथित तौर पर पीड़िता को नशीला पदार्थ देकर उसका यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) किया और इस कृत्य का वीडियो बनाया और उसे धमकी दी। इसके बाद राज नियमित तौर पर पीड़िता के घर जाने लगा। प्राथमिकी में पीड़िता ने दावा किया कि वो इस ज़बरन रिश्ते से निकल चाहती थी लेकिन प्रिंस उसे धमकी देकर नाज़ायज तालुक्कात (illegitimate relationship) रखने के लिये मज़बूर करता था।
प्राथमिकी (FIR) के मुताबिक पीड़िता ने पार्टी के वरिष्ठ नेता चिराग पासवान से भी मुलाकात की और उन्हें मामले की जानकारी दी। पासवान ने पीड़िता को पूरे मामले को सुलझाने का आश्वासन भी दिया और उन्होनें पीड़िता को मामला दर्ज नहीं करने के लिये भी राजी किया। पीड़िता ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि इसके सबके बावजूद उसके पक्ष में आगे कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
बाद में फरवरी 2020 में पीड़िता के पार्टी छोड़ने के बाद पीड़िता ने प्रिंस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी। शिकायत में कहा गया है कि उसने पीड़िता को 14 घंटे से ज़्यादा समय तक ज़बरन बंधक बनाये रखा। मई 2021 में पीड़िता द्वारा संसद मार्ग पुलिस स्टेशन नई दिल्ली (Parliament Street Police Station New Delhi) में तहरीर दी गयी। पुलिस द्वारा कार्रवाई में कमी को देखते हुए दिल्ली की एक अदालत ने थाने को निर्देश जारी कर प्राथमिकी दर्ज करवायी।