ICC ODI Rankings: मिताली राज रैकिंग में टॉप पर बरकरार

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क (नरसिम्हन नायर): महिला क्रिकेट आईसीसी ग्लोबल रैकिंग (ICC ODI Rankings) में भारत की वनडे कप्तान मिताली राज शीर्ष स्थान पर कायम हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी श्रृंखला के शुरुआती मैच में नाबाद 91 रन की पारी खेली, जिससे उन्हें आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल करने में मदद मिली।

ली, जिन्होंने पहली बार जून 2018 में शीर्ष स्थान हासिल किया और इस साल मार्च में वो फिर से शिखर पर पहुंची, उन्होनें दूसरे मैच में 18 रन बनाये जिसे इस हफ़्ते की रैंकिंग अपडेट में भी गिना गया। वो अब भारत की कप्तान मिताली राज (India captain Mithali Raj) के साथ 762 रेटिंग अंक से बराबरी पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली छह अंक पीछे होने के कारण तीसरे पायदान पर काब़िज हैं।

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वैन नीकेर (Dane Van Nieker) ने भी अपनी रैकिंग में खासा उछाल दर्ज किया। अब वो टॉप 25 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल है। फिलहाल उनकी रैकिंग अब 19वें स्थान पर आ गयी है। विकेटकीपर तृषा चेट्टी (एक स्थान ऊपर 44वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लारा गुडॉल (चार स्थान के फायदे के साथ 51वें स्थान पर) जबकि 10वीं रैंकिंग की लौरा वोल्वार्ड्ट के नाबाद 36 और 71 के स्कोर से उन्हें 14 अंक का फायदा हुआ है।

अयाबोंगा खाका (एक पायदान ऊपर सातवें) और तुमी सेखुखुन (दो पायदान के फायदे से 35वें) गेंदबाजों की सूची में ऊपर आ गये हैं। वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों सूची में एक-एक स्थान जगह बनायी है। किसिया नाइट सात पायदान आगे बढ़कर 55वें और ब्रिटनी कूपर बल्लेबाजों में 79वें से 71वें स्थान पर पहुंच गयी है, जबकि हेले मैथ्यूज गेंदबाजों की लिस्ट में पांच पायदान की बढ़त के साथ 27वें स्थान पर पहुंच गयी है।

ये रैकिंग इंग्लैंड-न्यूजीलैंड श्रृंखला के आखिरी मैच और ICC महिला T20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर के 13 मैचों में प्रदर्शनों को आधार बनाकर तैयार की गयी है। जिम्बाब्वे के मोडस्टर मुपाचिकवा (Modster Mupachikwa) ने टॉप 20 बैट्सवूमैन में जगह बनायी है। फिलहाल वो 10वें पायदान पर काबिज़ है, हाल ही में उन्होनें चार पारियों में 133 रन बनाये।

तंजानिया के खिलाफ नाबाद 52 रनों की पारी खेलने वाली मैरी-ऐनी मुसोंडा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने भारत की हार्ड-हिटिंग सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा की अगुवाई वाली लिस्ट में 52 वें पायदान पर पहुँच चुकी है। यहां तक पहुँचने के लिये उन्होनें 14 स्लॉट हासिल किये। तंजानिया के फातुमा किबासु (53वें) और युगांडा के बेदाग नकिसुई (55वें) ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से जगह बनायी।

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सारा ग्लेन एक पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं, जबकि न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर लेह कास्पेरेक (सात स्थान के फायदे के साथ 15वें स्थान पर) और ऑलराउंडर जेस केर भी (आठ पायदान के फायदे के साथ 58वें स्थान पर) टॉप लिस्ट में शुमार है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More