आज लॉन्च होगा Sansad TV, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेगें अनावरण

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के सभापति एवं भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद टीवी (Sansad TV) लॉन्च करेंगे। देश के तीनों वरिष्ठ नेता आज यानि कि 15 सितंबर की शाम 6 बजे संसद भवन एनेक्सी से नये चैनल का अनावरण करेंगे। नये चैनल का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर होगा।

संसद टीवी दो संसद चैनलों लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय (Merger) से तैयार हुआ। इस टीवी चैनल को बनाने का फैसला फरवरी 2021 में किया गया, जिसके साथ ही संसद टीवी के सीईओ को अगले महीने मार्च में नियुक्त किया गया।

नया चैनल चार मुख्यतौर पर कैटीगिरी के तहत प्रोग्राम ब्रॉडकास्ट करेगा। लोकतांत्रिक संस्थानों (Democratic Institutions) के कामकाज, शासन और योजनाओं/नीतियों के कार्यान्वयन, भारत के इतिहास और संस्कृति और समकालीन प्रकृति के मुद्दों/हितों/चिंताओं से संबंधी कार्यक्रमों को प्रसारण करेगा। संसद टीवी में लोकसभा टीवी शामिल होगा जो जुलाई 2006 से चल रहा है।

24x7 संसदीय चैनल बनाने का विचार कथित तौर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी (Former Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee) द्वारा तैयार किया गया था, जिसका उद्देश्य आम लोगों को संसदीय कार्यवाही से अवगत कराना था कि संसद में निर्वाचित प्रतिनिधि क्या कहते हैं। दूसरी ओर राज्यसभा टीवी ने भारतीय संसद के ऊपरी सदन को कवर किया और इसका स्वामित्व और संचालन राज्य सभा सचिवालय (Rajya Sabha Secretariat) के पास था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More