एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): इराकी सुरक्षा बल हाशद शाबी ने कहा कि इराक में इस्लामिक स्टेट (IS) समूह के आतंकवादियों द्वारा अलग-अलग हमलों में बीते बुधवार (15 सितंबर 2021) को इराकी सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गयी। इस बीच अर्धसैनिक बल (Paramilitary Force Hashad Shaabi) के तीन सदस्य भी घायल हो गये।
प्रांतीय पुलिस के मेजर अला अल-सादी ने चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पहला हमला में पूर्वी प्रांत दियाला में हुआ जब आईएस आतंकवादियों ने इराकी राजधानी बगदाद (Baghdad) से लगभग 135 किमी उत्तर पूर्व में जलावला शहर के पास एक इराकी सेना की चौकी पर हमला किया, जिसमें एक सैनिक मारा गया।
अल-सादी ने आगे बताया कि एक दूसरी घटना में दियाला प्रांत (Diyala Province) के उत्तरी हिस्से में स्थित एक गांव में सड़क किनारे हुए विस्फोट में एक चरवाहे की मौत हो गयी। हशद शाबी बलों ने बगदाद से लगभग 175 किलोमीटर उत्तर पूर्व में नाफ्त खाना इलाके में हशद शाबी ठिकानों पर आईएस आतंकवादियों के हमले को नाकाम कर दिया।
उन्होंने कहा कि हमलावर मौके से फरार हो गये और हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दूसरी ओर पश्चिमी प्रांत अनबर में बगदाद से लगभग 450 किलोमीटर पश्चिम में रुतबा शहर के पास रेगिस्तानी इलाके में अर्धसैनिक बल हशद शाबी के वाहन के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ, जिसमें तीन हशद शाबी सदस्य घायल हो गये।
पिछले महीनों के दौरान आईएस आतंकवादियों (IS terrorists) ने उन प्रांतों में इराकी सुरक्षा बलों पर अपने हमले तेज कर दिये हैं, जिन पर पहले उग्रवादियों का नियंत्रण था, आईएस की महीनों भर से चल रही इस आंतकी कवायद में दर्जनों लोग मारे गये और घायल हो गये।