न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (19 सितंबर 2021) कहा कि जिस राज्य में पहले दंगे होते थे, वहां भाजपा-सरकार (BJP Government) के साढ़े चार साल के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। यूपी के सीएम ने ये भी कहा कि पिछले साढ़े चार साल में पूरे भारत में उत्तर प्रदेश के प्रति धारणा (Perception Of Uttar Pradesh) बदल गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के अवसर पर बोल रहे थे।
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा: “यूपी जैसे राज्य में साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा करना सुरक्षा और सुशासन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। देश में राज्य के प्रति धारणा बदल गयी है। ये वही यूपी है जहां दंगे पहले एक चलन बन गया था। लेकिन पिछले साढ़े चार साल में कोई दंगा (Riot) नहीं हुआ।”
आगे उन्होनें कहा कि "हमने अपराधियों और माफियाओं (Criminals And Mafia) के खिलाफ सख़्ती दिखायी है। जाति, स्थान और धर्म पर गौर किये बगैर उन पर कानूनी शिकंज़ा कसा है। इसी क्रम में 1,800 करोड़ रुपये से ज़्यादा की सरकारी संपत्ति जब्त (Government Property Confiscated) की गयी और अपराधियों के अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment Of Criminals) को भी ध्वस्त किया गया।" मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि उनके कार्यकाल में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
प्रशासनिक पारदर्शिता (Administrative Transparency) के मुद्दे पर उन्होनें कहा कि, "पिछले साढ़े चार में, हमने 42 लाख गरीबों को घर दिया। आपदा के मामले में हम 24 घंटे में प्रभावितों को मुआवजा देने का प्रयास करते रहे हैं। हमने लोगों को डीबीटी के जरिये 5 लाख करोड़ रुपये प्रदान किये। राज्य के 4.5 लाख से अधिक युवाओं को एक पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से सरकारी नौकरी दी गयी"
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, "उत्तर प्रदेश ने देश और दुनिया के सामने अयोध्या और काशी में दीपोत्सव और दीप दीपावली का आयोजन करके अपनी परंपरा को प्रस्तुत किया है। विपक्ष ने कभी भी इन त्यौहारों का आयोजन नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा कि उन्हें सांप्रदायिक (Communal) करार दिया जा सकता है।"
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में राज्य विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाले हैं। उससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के ये दावे जनाधार तैयार करने में बड़ी भूमिका निभा सकते है।