न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आज (21 सितंबर 2021) जम्मू (Jammu) के पटनीटॉप इलाके के शिवगढ़ धार में सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। मामले पर भारतीय सेना का अधिकारिक बयान सामने आया, जिसमें कहा गया कि- आज पटनीटॉप इलाके में एक प्रशिक्षण उड़ान (Training Flight) के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) उधमपुर जिले के शिव गढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में दो पायलट घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने उधमपुर जिले के पटनीटॉप जंगली इलाके (Patnitop Wilderness) में एक हेलीकॉप्टर को नीचे जाते देखा। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर सेना का था। घटना की सूचना मिलते ही बचाव और राहत टीम मौके पर पहुंच गयी। इस दुर्घटना में पायलट और सह-पायलट घायल हो गये हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।"
सेना ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है हालांकि मीडिया से अपील की गयी है कि इस मामले से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल न की जाये। फिलहाल आर्मी एविएशन कॉर्प्स (Army Aviation Corps) से जुड़े अधिकारियों ने मौके का मुआयना करके अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।