न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): Ayushman Bharat Yojana: तीन साल पहले आज (23 सितंबर 2021) के दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू किया था, जिसे आयुष्मान भारत या राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (एबी-एनएचपीएम) और मोदीकेयर (Modicare) के नाम से भी जाना जाता है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Plan) के तहत आम लोगों और उनके परिवारों को देश भर में किसी भी सरकारी या यहां तक कि सूचीबद्ध निजी अस्पतालों (Empaneled Private Hospitals) में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। हालांकि ये योजना सिर्फ आर्थिक रूप से वंचित लोगों के लिये है। इसलिए हर कोई इसके तहत मुफ्त चिकित्सा बीमा की सुविधा नहीं ले सकता है।
ग्रामीण इलाकों में Ayushman Bharat Yojana से जुड़े पात्रता के मानदंड
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वाले परिवार
- ‘कच्ची दीवारों और कच्ची छत’ वाले एक कमरे में रह रहे परिवार
- ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं है।
- महिला मुखिया वाला परिवार जिसमें 16-59 आयु वर्ग में कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है।
- ऐसे परिवार जिनमें कम से कम एक विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य न हो।
- मेहनत मजदूरी करने वाले और मौसमी रोजगार से आमदनी हासिल करने वाले भूमिहीन परिवार
- निराश्रित और भिक्षा पर जीवित रहने वाले लोग
- हाथ से साफसफाई और मैला ढ़ोने वाले लोग
- आदिम आदिवासी समूह
- कानूनी की मदद रिहा हुये बंधुआ मजदूर
शहरी इलाकों में Ayushman Bharat Yojana से जुड़े पात्रता के मानदंड
- भीख मांगने वाले
- कूड़ा उठाने वाला
- घरेलू नौकर
- धोबी/चौकीदार
- स्वीपर/सफाई कर्मचारी/माली
- इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिक/असेंबलर/मरम्मत कर्मचारी
- घर का काम करने वाला/कारीगर/हस्तशिल्प कार्यकर्ता/दर्जी
- निर्माण श्रमिक/प्लंबर/राजमिस्त्री/श्रमिक/पेंटर/वेल्डर/सुरक्षागार्ड/ कुली और लोडिंग अनलोडिंग का काम करने वाली लेबर
- स्ट्रीट वेंडर/मोची/हॉकर/सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता
- परिवहन कर्मचारी/चालक/कंडक्टर/हेल्पर से ड्राइवर और कंडक्टर/गाड़ी खींचने वाला/रिक्शा चालक
- दुकान कर्मचारी/सहायक/छोटे प्रतिष्ठान में चपरासी/सहायक/वितरण सहायक/अटेंडेंट/वेटर
Ayushman Bharat Yojana के तहत मिलती है ये सुविधायें
PMJAY के तहत किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधायें और इलाज देश भर के अस्पतालों में मुफ्त में उपलब्ध है। ये योजना 25% विशेष श्रेणियों की पेशकश करती है और इसमें 1,354 चिकित्सा और शल्य चिकित्सा पैकेज (Surgical Package) शामिल हैं। अगर किसी को ऑप्रेशन की सिफारिश की गयी है तो ये योजना ज़्यादा से ज़्यादा कवर देती है। इसके साथ ही दूसरी 50 फीसदी और तीसरी सर्जरी के लिये 25 प्रतिशत कवर पर केंद्र सरकार पैसे खर्च करती है।
आयुष्मान भारत योजना अस्पताल में भर्ती होने के बाद के खर्चों को कवर करती है। PMJAY 50 तरह के कैंसर के लिये कीमोथेरेपी (Chemotherapy) की उपचार लागत को भी कवर करता है। गौरतलब है कि मेडिकल और सर्जिकल दोनों पैकेजों को एक बार एक साथ नहीं चुना जा सकता है।
इन स्टेप्स को फॉलो करे जाने कौन उठा सकता है Ayushman Bharat Yojana का फायदा
स्टेप 1: इस स्वास्थ्य योजना के लिये आवंटित आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर जाये।
स्टेप 2: आपको एक टैब दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा - 'क्या मैं योग्य हूं?' उस पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना फोन नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और बटन पर क्लिक करें - 'ओटीपी जनरेट करें'
स्टेप 4: राज्य, अपना नाम, राशन कार्ड नंबर और घर का नंबर सहित विवरण जमा करें
स्टेप 5: यदि आपका परिवार PMJAY के अंतर्गत आता है तो आपका नाम स्क्रीन पर फ्लैश होगा।
इस तरह जनरेट करें अपना Ayushman Bharat Yojana कार्ड
स्टेप्स 1: PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
स्टेप्स 2: अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन करें और पासवर्ड जनरेट करें।
स्टेप्स 3: आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और स्वीकृत लाभार्थी विकल्प दबायें।
स्टेप्स 4: आपको PMJAY के सहायता केंद्र पर पुनः निर्देशित किया जायेगा।
स्टेप्स 5: सीएससी में अपना पासवर्ड और पिन नंबर दर्ज करें।
स्टेप्स 6: आपको होमपेज पर पुनः निर्देशित किया जायेगा
स्टेप्स 7: अपना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड डाउनलोड करने के लिये होमपेज पर मौजूद 'डाउनलोड' विकल्प पर क्लिक करें।