PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने क्वॉलकॉम के सीईओ से की मुलाकात, भारत में कारोबार की बड़ी संभावनाओं को लेकर की बातचीत

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): PM Modi US Visit: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान क्वालकॉम के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टियानो आर अमोन (Qualcomm President and CEO Cristiano R. Amon) के साथ और 5 जी, ड्रोन और सेमीकंडक्टर निर्माण के मुद्दों को लेकर लंबी बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में व्यापार और निवेश (Business And Investment) की असीमित संभावनाओं की ओर दिग्गज़ अमेरिकी कारोबारियों को ध्यान अपनी ओर खींचा।

बैठक के दौरान क्वालकॉम के सीईओ ने भारत के साथ महत्वाकांक्षी डिजिटल बदलाव कार्यक्रमों पर काम करने में दिलचस्पी ज़ाहिर की। जिसमें 5 जी और सार्वजनिक वाईफाई परियोजना पीएम वानी भी शामिल हैं। क्रिस्टियानो आमोन ने सेमीकंडक्टर्स (Semiconductors) के क्षेत्र में काम करने के लिये भारत के साथ साझेदारी में भी अपनी रूचि ज़ाहिर की।

5G मानकों को भारत किस तरह तव्ज़ज़ों देगा इस पर रोशनी डालते हुए पीएम मोदी ने क्वालकॉम को इस मामले में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिये कहा, जैसा कि उन्होंने जीपीएस नेविगेशन सिस्टम (GPS Navigation System) NAVIK के मामले में किया था। मोदी ने नई उदारीकृत ड्रोन नीति के बारे में भी बताया। सैन डिएगो स्थित क्वालकॉम कंपनी वायरलेस तकनीक से संबंधित सेमीकंडक्टर, सॉफ्टवेयर और अन्य सेवाओं का निर्माण करती है।

क्वालकॉम 3जी, 4जी, और अगली पीढ़ी के वायरलेस टैक्नोलॉजी इनोवेशन (Wireless Technology Innovation) में सबसे बड़े नामों में से एक है और 30 से ज़्यादा सालों से वो इस में अपनी सेवायें मुहैया करवा रही है। क्वालकॉम अब ऑटोमोटिव में फैले उत्पादों की एक बड़ी चैन के साथ 5 जी में कंप्यूटिंग, और इंटरनेट ऑफ थिंग्स इंडस्ट्री में एक बड़ी भूमिका निभा रही है।

पीएम मोदी ने एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन (Blackstone) के सीईओ के साथ आमने-सामने की बैठक भी की। राजनीतिक और कूटनीतिक मोर्चें (Diplomatic Front) पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की और बाद में वो राष्ट्रपति जो बिडेन (President Joe Biden) से भी मुलाकात करेंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More