Safety Tips For Women: आजकल मल्टीनेशनल कल्चर और कॉर्पोरेट जॉब के कारण महिलाओं को देर रात घर से निकलना होता है। कई बार कुछ मनचले और असामाजिक तत्व (Antisocial Elements) मौके पर फायदा उठाकर महिलाओं को परेशान करते है। जिसके कारण आये दिन छेड़छाड़ और बलात्कार (Molestation And Rape) की वारदातों में काफी इज़ाफा हुआ है। ज़रा सी सावधानी बरतते हुए कुछ एहियाती कदम उठाकर इन वारदातों को रोका जा सकता है। इसी से से जुड़े कुछ हम आपको बताने जा रहे है।
आजमाये ये Safety Tips
- अगर आप देर रात किसी ऊंची इमारत में किसी अजनबी के साथ खुद को अकेला पाये और सामने वाले के इरादे आपको ठीक ना लग रहे हो तो जिस फ्लोर पर आपको जाना है, उसके साथ साथ लिफ्ट में सभी फ्लोरों के बटन दबा दे। कोई भी शख़्स ऐसे हालातों में आपके साथ बदतमीज़ी और छेड़छाड़ नहीं कर पायेगा जब लिफ़्ट हर फ्लोर पर रुकती हो।
- जब आप घर में अकेली हों और कोई अजनबी आप पर हमला करे तो क्या करें? तुरन्त रसोईघर की ओर दौड़ जायें। आप खुद ही जानती हैं कि रसोई में पिसी मिर्च या हल्दी कहाँ पर रखी हुई है और कहाँ पर बेलन व नुकीली चीज़े हैं। ये सभी आपकी सुरक्षा के औज़ार का काम कर सकते हैं। अगर रसोई में ये सब चीज़ें नहीं मिलती हो तो प्लेट और बर्तनों को ज़ोर- जोर से फेकें भले ही वे टूटे और इसके साथ चिल्लाना शुरु कर दो। ध्यान रखें कि शोरगुल ऐसे लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। वो खुद को पकड़वाना कभी भी पसंद नहीं करेगा।
- रात में ऑटो या टैक्सी से सफ़र करते समय ऑटो या टैक्सी का नंबर नोट करके अपने पारिवारिक सदस्यों या मित्र को तुरन्त भेज दे। इसके साथ ही घरवालों को फोन लगाकर कॉल पर ये बताये कि आप किस नंबर के ऑटो या टैक्सी में कहां से बैठे है। अगर कॉल ना लग पा रही हो तो कॉल पर बात करने का नाटक करें। जिससे कि ड्राइवर को लगे कि उसकी और उसकी गाड़ी की डिटेल आपके परिवार या मित्र तक पहुँच चुकी है। इससे वो ये जान जायेगा कि अगर वो कुछ गलत करने की कोशिश करेगा तो वो आसानी से पकड़ा जा सकता है। इन हालातों में वो आपको सुरक्षित आपके घर पहुँचायेगा। ऐसे में जिससे आपको खतरा महसूस हो रहा था वहीं आपकी सबसे ज़्यादा हिफाज़त करेगा।
- अगर टैक्सी या ऑटो ड्राइवर आपको गलत रास्ते पर ले जा रहा हो और आपको खतरा महसूस हो रहा हो तो ऐसे में आप उससे रूट पूछ सकते है। अगर आपको उसकी नीयत पर शक लगे तो आप अपने पर्स के हैंडल या अपने दुपट्टा/चुन्नी का इस्तेमाल करके उसकी गर्दन पर लपेट कर फंदा बनाकर उसे अपनी ओर खींचें। कुछ सैकिण्डों वो बेबस होकर आपके सामने चित्त हो जायेगा। अगर आपके पास पर्स या दुपट्टा न भी हो तो भी आप न घबरायें आप उसकी क़मीज़ के काल़र को पीछे से पकड़ कर खींचेंगी तो शर्ट का जो बटन लगाया हुआ है वो भी वही काम करेगा और आपको अपने बचाव का मौका मिल जायेगा।
- अगर पैदल देर रात आते समय कोई आपका पीछा करता है तो किसी भी नज़दीकी खुली दुकान या घर में घुस कर उन्हें अपनी परेशानी बतायें। अगर दुकान या घर रात होने के कारण बन्द हो तो किसी नजदीकी एटीएम में घुस जाये। वहां सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरा (Security Guard and CCTV Camera) होने के कारण आपका पीछा करने वाला शख़्स पहचान उजागर होने के आप पर वार करने की हिम्मत नहीं करेगा।
इसके अलावा खतरनाक हालातों में फंसने पर तुरन्त पुलिस का कॉल करे साथ ही अपने पर्स में ब्लैक पेपर स्प्रे (Black Paper Spray) जरूर रखें ये काफी कारगर होता है। सबसे बड़ी और अहम बात दिमागी मजबूती (Mental Strength) को कायम रखे, इससे सामने वाला आपके हौंसले देखकर अपनी हिम्मत हार जाता है।