Punjab Political Crisis: सिद्धू के इस्तीफे पर आयी कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया, कहा- पंजाब के लिये कतई ठीक नहीं अस्थिर सिद्धू

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Punjab Political Crisis: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू पंजाब के लिए अस्थिर और अयोग्य हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने एक ट्वीट में कर कहा कि, “मैंने आपसे कहा था…वो स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिये तो कतई ठीक नहीं”

गौरतलब है कि सिद्धू को बीती 23 जुलाई को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इससे पहले भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर निशाना साधा था और कहा था कि वो सिद्धू को राज्य में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सिद्धू राज्य और कांग्रेस के लिये बड़ी त्रासदी साबित होने जा रहे है, उनके सीधे संबंध इस्लामाबाद (Islamabad) से है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक खास इंटरव्यूह के दौरान न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा के कारणों से सिद्धू को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगे। इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू को 'नाकाबिल' करार दिया था।

सिद्धू का इस्तीफा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौर से ठीक पहले आया है। 18 सितंबर को इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली के दौरे पर है। माना जा रहा है कि वो गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के सीधे सम्पर्क में बने हुए। जिसके कारण उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगातार बनी हुई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More