Aligarh के मदरसे में जंजीरों से जकड़ा मिला नाबालिग, पुलिस ने मदरसा मालिक और पिता को किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): मदरसे में एक लड़के को जंजीरों से बांधे जाने का मामला सामने आने के बाद अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने बीते सोमवार (27 सितंबर 2021) को इस मामले में मदरसे के मालिक और लड़के के पिता को गिरफ्तार कर लिया। मजदूर के तौर पर काम करने वाले पिता ने कबूल किया कि उसके कहने पर लड़के को जंजीरों में बांधकर रखा गया था क्योंकि वो मदरसे से भागता था।

मदरसे के मालिक और लड़के के पिता दोनों को बीते मंगलवार (28सितंबर 2021) को स्थानीय अदालत (local court) में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया। पुलिस ने सोमवार को कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद ये गिरफ्तारियां की गयी, जिसमें एक लड़के को पैरों में जंजीर से बांधे दिखाया गया था।

पुलिस ने वीडियो क्लिप की जांच की और नाबालिग पीड़ित लड़के को अलीगढ़ के सासानीगेट इलाके में स्थित एक मदरसे से छुड़वाया।

अलीगढ़ पुलिस ने कहा कि उन्होंने छापा मारा और 13 वर्षीय लड़के को एक कमरे के अंदर जंजीर से जकड़ा हुआ पाया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को मदरसे से छुड़ाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (Juvenile Justice Act) और नाबालिग को गैरकानूनी तौर पर अपहृत करने से जुड़ी कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

मदरसे के मालिक ने पुलिस को बताया कि 13 साल का लड़का वहां करीब दो साल से रह रहा था। वो पिछले एक महीने के दौरान दो बार मदरसे से भाग गया, जिससे उसके पिता उसे एक जंजीर से बांधना चाहते थे। मदरसे के मालिक ने पुलिस को बताया कि पीड़ित लड़के के पिता ने मदरसे में उसे जंजीर से बांध दिया था। पुलिस ने अलीगढ़ स्थित बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) के निर्देश पर बच्चे को सरकारी आवास में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने मदरसा मालिक को हिरासत में ले लिया और लड़के के पिता को भी थाने में तलब किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More