Inflation: रसोई गैस के दामों में लगी आग, सिलिंडर की कीमतों में हुआ 15 रूपये का सीधा इज़ाफा

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Inflation: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके बाद अब दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी है। गौरतलब है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हर महीने बदलाव किया जाता है।

भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें निर्धारित करने वाले दो मुख्य कारक डॉलर के मुकाबले रुपये का एक्सचेंज रेट (Exchange Rate) और वैश्विक बेंचमार्क दर हैं। पिछली बार एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी 1 सितंबर को की गयी थी। ये ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies-OMC) द्वारा एक महीने के भीतर दूसरी और महीनों से भी कम समय में तीसरी बढ़ोतरी थी। 17 अगस्त को दिल्ली में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 859.5 रुपये प्रति सिलेंडर करते हुए कीमतों में 25 रुपये का इज़ाफा किया गया था।

14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की अलग अलग शहरों में संशोधित कीमतें

नई दिल्ली - 899.50 रुपये

मुंबई - 899.50 रुपये

गुरूग्राम – 893.50 रुपये

बेंगलुरु - 887.50 रुपये

चंडीगढ़ - 894.00 रुपये

जयपुर - 888.50 रुपये

पटना - 974.50 रुपये

कोलकाता - 911.00 रुपये

चेन्नई - 900.50 रुपये

नोएडा - 882.50 रुपये

भुवनेश्वर - 886.00 रुपये

हैदराबाद – 937.00 रुपये

लखनऊ - 922.50 रुपये

त्रिवेंद्रम - 894.00 रुपये

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More