न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): Indian Railway: आगामी त्यौहारी सीजन (Festive season) में लोग परिवार समेत त्यौहारों को ज़श्न मनाने के लिये अपने होमटाउन (Hometown) की ओर रूख़ करेगें। जिसके कारण ट्रेनों पर बोझ बढ़ेगा। इन्हीं हालातों को भांपते हुए भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि लोगों की सुविधा के लिये 27 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
भारतीय रेलवे ने बीते सोमवार (5 अक्टूबर 2021) को ऐलान किया कि वो अपनी कुछ यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त कोच (Additional coach) जोड़ेगा। मध्य प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में चलने वाली इन 27 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जायेगे।
इस मामले पर भारतीय रेलवे के एक आला अधिकारी ने कहा कि, "हम ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ रहे हैं ताकि लोग आराम से यात्रा कर सकें।"
देखिये उन ट्रेनों की लिस्ट जिनमें जोड़े जायेगें अतिरिक्त डिब्बे
ट्रेन संख्या 09666/09665-उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में 2 सेकंड स्लीपर और 01 थर्ड एसी क्लास अतिरिक्त कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09709/09710-उदयपुर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल में एक अतिरिक्त थर्ड एसी क्लास कोच होगा।
ट्रेन संख्या 09601/09602-उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी वीकली स्पेशल में 01 थर्ड एसी क्लास अतिरिक्त कोच होगा।
ट्रेन संख्या 02487/02488-बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल में एक अतिरिक्त सेकेंड क्लास स्लीपर कैटीगिरी का डिब्बा होगा।
ट्रेन संख्या 02993/02294 - दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय स्पेशल में एक एक्सट्रा सेकेंड क्लास स्लीपर (second class sleeper) कैटीगिरी का डिब्बा जोड़ा जायेगा।
ट्रेन संख्या 09660/09659 - उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन में एक एक्सट्रा सेकेंड क्लास स्लीपर कैटीगिरी का डिब्बा जोड़ा जायेगा।
ट्रेन संख्या 02991/02992 - उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल में दो कोच सेकंड साधारण श्रेणी में जोड़े जायेगें।
ट्रेन संख्या 02996/02995-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल में जनरल श्रेणी सेकेंड में दो अतिरिक्त डिब्बे होंगे।
ट्रेन संख्या 09608/09607 - मदार-कोलकाता-मदार स्पेशल में द्वितीय सामान्य श्रेणी में एक अतिरिक्त डिब्बा होगा।
ट्रेन संख्या 09611/09614-09613/09612-अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल में जनरल श्रेणी के 2 अतिरिक्त डिब्बे होंगे।
ट्रेन संख्या 09717/09718-जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल, जयपुर से एक अतिरिक्त सेकेंड क्लास स्लीपर श्रेणी के डिब्बे के साथ यात्री यात्रा कर सकेगें।
ट्रेन संख्या 09711/09712-जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल ट्रेन में जयपुर से अतिरिक्त डिब्बे जुड़ेगें।
ट्रेन संख्या 09715/09716 - जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ)-जयपुर विशेष ट्रेन एक अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी।
ट्रेन संख्या 02459/02460-जोधपुर-इंदौर-जोधपुर विशेष ट्रेन दो अतिरिक्त डिब्बों के साथ चलेगी।
ट्रेन संख्या 04801/04802-जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी सेकेंड के दो अतिरिक्त डिब्बे होंगे।
ट्रेन संख्या 04817/04818 - भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी स्पेशल में सेकेंड क्लास स्लीपर श्रेणी का एक डिब्बा अतिरिक्त जोड़ा जायेगा।
ट्रेन संख्या 04813/04814 - जोधपुर-भोपाल-जोधपुर स्पेशल ट्रेन में सेकेंड क्लास स्लीपर श्रेणी का एक एक्सट्रा डिब्बा जोड़ा जायेगा।
ट्रेन संख्या 04806/04805 - बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर एसी वीकली स्पेशल में एक थर्ड एसी कोच अतिरिक्त जोड़ा जायेगा।
ट्रेन संख्या 02495/02496-बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर स्पेशल ट्रेन सर्विस में सेकेंड क्लास स्लीपर में एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा जायेगा।
ट्रेन संख्या 04709/04710-बीकानेर-पुरी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन सेवा एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी के डिब्बे के साथ चलेगी।
ट्रेन संख्या 02473/02474-बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन एक अतिरिक्त सेकेंड क्लास स्लीपर के साथ चलेगी।
ट्रेन संख्या 02489/02490 - बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन सेवा एक अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी।
ट्रेन संख्या 04707/04708-बीकानेर-दादर-बीकानेर विशेष ट्रेन दो स्लीपर क्लास और एक तिहाई एसी श्रेणी के डिब्बों के साथ चलेगी।