Lakhimpur Kheri Incident: योगी सरकार ने राहुल गांधी की मांग की खाऱिज, नहीं जा सकेगें लखीमपुर खीरी

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): Lakhimpur Kheri Incident:लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने आज (6 अक्टूबर 2021) कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लखीमपुर खीरी जिले का दौरा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

इस मामले पर लखनऊ के पुलिस कमीश्नर ने कहा कि- यूपी सरकार ने राहुल गांधी को इज़ाजत देने से इनकार कर दिया है। अगर वो लखनऊ आते हैं तो हम हवाई अड्डे पर उनसे लखीमपुर खीरी और सीतापुर नहीं जाने की गुज़ारिश करेंगे। साथ ही हमने लखीमपुर और सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) से ङी आग्रह किया कि स्थानीय कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर उन्हें आने से रोकें।

सूत्रों के मुताबिक कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल (Delegation) बीते रविवार को हुई हिंसक घटना में मारे गये पीड़ितों के परिवारों से मिलने के लिये बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का दौरा कर सकता है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में लागू की गयी आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के मद्देनजर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को अनुमति देने से इनकार कर दिया।

लखीमपुर खीरी के जिला मजिस्ट्रेट ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है, जो रविवार की घटना के बाद से एक बार में पांच या ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाती है। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के तुरंत बाद राजनीतिक नेताओं ने घटनास्थल का दौरा करने के लिये लाइन लगाये खड़े दिखायी दे रहे है। साथ ही विपक्षी दलों (opposition Parties) के कई दिग्गज़ चेहरों ने पीड़ितों के परिवारों वालों से मिलने की इच्छा व्यक्त की है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) जो लखीमपुर खीरी जाने वाले थे, ने बीते मंगलवार को दावा किया कि उन्हें लखनऊ हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) समेत 11 अन्य लोगों के खिलाफ राज्य में 'शांति भंग' करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की। प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया था कि उन्हें पिछले 40 घंटों से बिना किसी सरकारी आदेश या एफआईआर के हिरासत में रखा गया।

संयुक्त किसान मोर्चा और उसकी सहयोगी इकाइयों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा टेनी तीन वाहनों के साथ उस समय हेलीपैड पर पहुंचे जब किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद उन्होनें एसकेएम नेता तजिंदर सिंह विर्क (SKM leader Tajinder Singh Virk) समेत आंदोलनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि आशीष मिश्रा ने एसकेएम के आरोपों का खंडन किया और कहा कि वो उस जगह पर मौजूद नहीं थे जहां घटना हुई।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि रविवार को लखीमपुर खीरी की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भी कहा कि उनका बेटा मौके पर मौजूद नहीं था, उन्होंने कहा कि कुछ बदमाशों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ मिलकर कार पर पथराव किया, जिससे 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' हुई।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More