एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने चौंकाने वाला दावा किया है कि एलियंस (Aliens) के कारण तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है। अमेरिकी वायु सेना में वरिष्ठ पद पर काम कर चुके रॉबर्ट सालास (Robert Salas) ने कहा कि उन्होंने एलियंस को परमाणु मिसाइलों से छेड़छाड़ करते देखा था। उन्होंने कहा कि चार पूर्व अमेरिकी वायु सेना प्रमुख बहुत जल्द इस मामले के संबंध में दस्तावेज जारी करेंगे।
सालास अमेरिकी वायु सेना में हथियार नियंत्रक (Arms Controller) थे और उन्होंने इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (Intercontinental Ballistic Missiles) की भी कमान संभाली है। सालास ने टाइटन-3 कार्यक्रम में वायु सेना के मिसाइल प्रपल्शन इंजीनियर (Missile Propulsion Engineer) के तौर पर भी काम किया है, जिसे अमेरिका का सबसे आधुनिक और विनाशकारी परमाणु मिसाइल कार्यक्रम माना जाता है। सालास ने 1971 से 1973 तक अंतरिक्ष शटल डिजाइन प्रस्तावों पर मार्टिन-मैरिटा एयरोस्पेस (Martin-Marita Aerospace) और रॉकवेल इंटरनेशनल के लिए भरोसेमंद इंजीनियर के रूप में भी काम किया।
सालास के मुताबिक, दूसरे ग्रह के एलियंस ने परमाणु लक्ष्यों पर तैनात हथियार प्रणालियों के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें नाकाम कर दिया। सालास ने खुलासा किया कि एलियंस ने भी लॉन्च सीक्वेंस शुरू करके मिसाइलों को सक्रिय करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में परग्रहियों ने कुल दस इंटरकॉन्टिनेटल बैलिस्टिक मिसाइलों को नाकाम कर दिया।
गौरतलब है कि सालास 24 मार्च 1967 को माल्मस्ट्रॉम एयर फ़ोर्स बेस स्थित एक अंडरग्राउंड लॉन्च कंट्रोल फैसिलिटी (Underground Launch Control Facility) के ऑन-ड्यूटी कमांडर थे। उन्होंने बताया कि 16 मार्च 1967 को इसी तरह की घटना एक अन्य मिसाइल लॉन्च कंट्रोल फैसिलिटी में हुई थी। सालास ने कहा कि वो इस मामले की जांच के लिये अमेरिकी कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।