न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Lakhimpur Kheri violence: पांच सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज (13 अक्टूबर 2021) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल (Congress delegation) में मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल थे।
इस मुद्दे पर राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा कि – श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री ए.के. एंटनी, श्री गुलाम नबी आजाद, श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की।”
गौरतलब है कि कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) को बर्खास्त करने और भारत के सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के दो मौजूदा न्यायाधीशों वाले आयोग द्वारा स्वतंत्र न्यायिक जांच (Independent Judicial Inquiry) की मांग की गयी। बता दे कि उत्तर प्रदेश में 3 अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी।