J&K: ज़वाबी कार्रवाई में फंसा लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे, 2 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था आंतकी

न्यूज डेस्क (प्रियवंदा गोप): J&K: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज (16 अक्टूबर 2021) दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को घेरा लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार के मुताबिक घेरा गया आंतकी टॉप 10 आंतकी लिस्ट में शुमार है। उमर मुश्ताक खांडे (Lashkar Commander Umar Mushtaq Khande) श्रीनगर में दो पुलिस कर्मियों की हत्या और पंपोर में आंतकी वारदात में शामिल रहा है।

खांडे उन शीर्ष आतंकवादियों में शामिल हैं, जिन्हें सुरक्षा बल ने इस साल अगस्त महीने में अपनी हिटलिस्ट (Terrorist Hitlist) में शामिल किया था। हिटलिस्ट में उसका नाम आने के बाद से ही सुरक्षा बलों उसकी काफी सरगर्मी से तलाश रहे थे। इसके साथ ही वो इस साल की शुरुआत में श्रीनगर जिले के बघाट इलाके में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में कथित रूप से शामिल था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More