न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Dengue Outbreak: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के सूत्रों ने आज (18 अक्टूबर 2021) बताया कि दिल्ली में इस साल डेंगू से पहली मौत हुई चुकी है। एसडीएमसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 2021 में अब तक डेंगू के कुल 723 मामले दर्ज किये गये हैं।
अक्टूबर महीने में अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के कुल 382, मलेरिया के 29 और चिकनगुनिया के 13 मामले सामने आये है। डेंगू वायरस (DENV) बुखार और शरीर के अंदर रक्तस्राव (Internal Bleeding) के लक्षणों की वज़ह बनता है। DENV-2 के कारण इंसानी शरीर में कई अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती है।
डेंगू संक्रमण डेन-1, डेन-2, डेन-3 और डेन-4 नामक चार करीबी तौर पर जुड़े हुए वायरसों के कारण होता है। इन चार वायरसों को सीरोटाइप (Serotype) कहा जाता है क्योंकि इंसानी खून के सीरम में एंटीबॉडी (Antibodies in Serum) के साथ प्रत्येक की अलग-अलग प्रतिक्रिया होती है। चार DENV सीरोटाइप का मतलब है कि चार बार संक्रमित होना संभव है। डेंगू का मौसम मानसून के बाद शुरू होता है और सर्दियों की शुरुआत तक कायम रहता है।