नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (South-West Delhi) में आज (18 अक्टूबर 2021) दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई जिसमें एसयूवी चला रहे एक शख़्स को गोली लग गयी। पीड़ित शफीक उर्फ लकी (Victim Shafiq alias Lucky) एसयूवी चला रहा था जब दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ में उस पर कई गोलियां चलायी गयी। शफीक एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) के ड्राइवर के तौर पर काम करता था। घायल होने के बाद पीड़ित को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर करीब एक बजे की है। मौके पर कुल चार राउंड फायरिंग (Firing Four Rounds) की गयी। घटना स्थल से एक ज़िन्दा कारतूस (Live Cartridges) भी बरामद किया गया है। पीड़ित शफीक को दो गोलियां लगीं। पीड़ित के अलावा कार में दो और व्यक्ति सोमराज उर्फ धामी और उनके निजी पीएसओ कृष्ण भी सवार थे।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस के मुताबिक तीनों पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में साल 2020 में दर्ज अशोक मान हत्या मामले की सुनवाई में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तीनों ने आरोप लगाया कि फायरिंग की घटना के पीछे मृतक अशोक मान के परिजन शामिल हैं। फिलहाल किशनगढ़ थाने (Kishangarh Police Station) में मामला दर्ज कर लिया गया है। दोषियों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।