New Rule: बारिश में छाता इस्तेमाल करने पर होगा तगड़ा चालान, जानें नया नियम

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): New Rule: केरल राज्य में जारी नये नियम के मुताबिक बारिश में यातायात के दौरान सफऱ करते समय छाता लेकर चलने पर लोगों को जुर्माना भरना होगा। परेशान मत होइये ये नियम सिर्फ उन लोगों पर लागू है जो केरल में दोपहिया वाहन (Two Wheeler) पर यात्रा करेगें। भले ही ये नियम सुनने में अजीब लगता हो लेकिन बारिश के मौसम में ये सभी यात्रियों और सड़क किनारे आसपास चल रहे लोगों को ये सुरक्षा मुहैया करवायेगा।

बाइक से सफर करने वाले लोगों को अक्सर ट्रैफिक में चलते समय खुली छतरी का इस्तेमाल करते देखा जाता है, जो बहुत असुरक्षित हो सकता है। चूंकि केरल में बहुत ज़्यादा बारिश होती है, इसलिए बाइक और स्कूटर पर यात्रा करने वाले कई लोगों को गाड़ी चलाते समय छतरियों का उपयोग करते देखा गया। इससे केरल में बारिश के दौरान सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में नाटकीय रूप से इज़ाफा होता देखा गया है, इसलिये ये नया नियम लागू किया गया है।

इन सभी हादसों को ध्यान में रखते हुए केरल के परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner of Kerala) ने सभी यातायात अधिकारियों को एक पत्र लिखा है कि दोपहिया वाहनों पर यात्रा करते हुए यात्रियों के लिये छतरी के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया जाये। अधिकारियों ने कहा है कि तेज रफ्तार से हवायें चलने के दौरान छत्ते का इस्तेमाल करना बेहद घातक होता है। इससे स्कूटी या बाइक चलाते समय व्यक्ति असंतुलित हो सकता है और गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा लगातार बना रहता है।

पिछले महीने केरल में एक 52 वर्षीय महिला चलते वाहन पर छाता खोलने की कोशिश में मोटरसाइकिल से गिर गयी और खुद को बुरी तरह घायल कर लिया। अपने बेटे के साथ यात्रा कर रही इस महिला को घटना के कारण सिर में गंभीर चोटें आयी और बाद में उसने दम तोड़ दिया। इन हादसों को देखते हुए केरल में यातायात पुलिस (Traffic police) दोपहिया वाहनों से यात्रा करने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखेगी और लागू किये गये नये नियम का पालन नहीं करने पर लोगों का चालान काटा जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More