एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): क्या आप जानते है कि कैसे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 2014 में Dubai में अपनी उपस्थिति के दौरान एक भव्य प्रवेश के बाद शहर में चर्चा का विषय बन गए थे?
तो बता कि शारुख Royal Estates नामक रियल एस्टेट कम्पनी के प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए दुबई में कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहाँ उन्होंने अपनी पत्नी गौरी के साथ 100 मीटर लंबी लक्जरी कार से नीचे उतरे और king style में एंट्री ली। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में भारत, पाकिस्तान, कनाडा और ब्रिटेन के हाई-प्रोफाइल लोगों ने भाग लिया। यह वही साल था जब शाहरुख भारत की सबसे अमीर हस्तियों में से एक बन गए थे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि Shah Rukh Khan की Limousine का Narendra Modi से कनेक्शन है?
बता दें कि साल 2018 में कॉमनवेल्थ समिट (commonwealth summit) के दौरान नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लिमोसिन से नीचे कदम रखा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलचस्प बात यह है कि यह शाहरुख खान की कार थी, जिसे केवल श्री मोदी को ही इस्तेमाल करने की अनुमति थी।
कॉमनवेल्थ समिट में 52 देशों के प्रमुख भी मौजूद थे। हालांकि, सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही स्पेशल एंट्री हुई थी।