Ind vs Pak: इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर वसीम अकरम ने की ये भविष्यवाणी

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान आज (24 अक्टूबर 2021) आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 में भिड़ने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। जिसे लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस कई भविष्यवाणियां कर रहे हैं। दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबले (High-Voltage Competition) से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान के खिलाफ थोड़ा बहुत फायदा मिल सकता है।

अकरम ने कहा कि ये मैच '60-40' भारत के पक्ष में है। इससे पहले अकरम ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर ये कहा कि वो एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान को युवा ऑफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (off spinner varun chakraborty) से खासा दिक्कत हो सकती। पाकिस्तान ने बेहद कम उनका सामना किया है। मेरा सुझाव है कि टीम पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बैठें और देखें कि वो किस तरह की गेंदबाजी करते है। अगर वो प्लेइंग इलेवन (playing XI) में आते है, तो वो उन्हें परेशान कर सकते है, खासतौर से मिडिल ऑर्डर को।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Pakistan captain Babar Azam) ने बीते शनिवार (23 अक्टूबर 2021) को दावा किया कि बल्लेबाजी उनकी टीम की बड़ी ताकत है। बाबर ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगा। आईसीसी पुरुष 50 ओवर के विश्व कप में आखिरी बार 2019 में खेलने के बाद, भारत और पाकिस्तान लगभग दो साल बाद T-20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने सामने है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More