Ind vs Pak: मुकाबले से ठीक पहले इन चार बॉलरों की हुई भारत वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क (शौर्य यादव): भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) की टीमें आज (24 अक्टूबर 2021) दुबई में होने वाले आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 के मुकाबले के लिये पूरी तरह तैयार है। विराट कोहली की अगुवाई टीम ब्लू और बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तानी खिलाड़ी इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत (High-Voltage Collision) में अपना बेस्ट परफॉर्म करने के लिये पूरी तरह तैयार है।

इस बीच टीम इंडिया ने अपने चार गेंदबाजों को भारत वापस भेज दिया है। यूएई से जिन गेंदबाजों को भारत वापस भेजा गया है उनमें कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, कृष्णप्पा गौतम और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (All-rounder Venkatesh Iyer) शामिल हैं। इन्हें वापस इसलिये भेजा गया क्योंकि टी20 विश्व कप शुरू होने के बाद अब ज्यादा नेट सेशन नहीं होंगे। नेशनल सिलेक्टर्स ने बीसीसीआई से गेंदबाजों को वापस लाने के लिये कहा क्योंकि वे चाहते है कि वे सभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में खेलें।

गौरतलब है कि चार तेज गेंदबाजों को यूएई में रहने के लिये कहा गया है। जिनमें अवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरीवाला का नाम शामिल है। हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दावा किया कि बल्लेबाजी उनकी बड़ी ताकत है, ऐसे में टीम इंडिया अपने बॉलिंग अटैक में विविधता (Variety in Bowling Attack) रखना चाहती है, इसलिये बॉलिंग डिपार्टमेंट (Bowling Department) पर खासा ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More