French Open 2021: पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन पहुंचे तीसरे दौर में, समीर हुए रिटायर्ड हर्ट

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): शटलर पीवी सिंधु ने गुरुवार (28 अक्टूबर 2021) को चल रहे फ्रेंच ओपन 2021 (French Open) में डेनमार्क की बैडमिंटन खिलाड़ी लाइन क्रिस्टोफरसन (line christofferson) को सीधे सेटों में हराकर महिला एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधु ने कड़े मुकाबले के बाद पहला गेम 21-19 से जीतकर मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की।

भारतीय शटलर ने दूसरे गेम में क्रिस्टोफरसन को 21-9 से हराकर मैच को सील कर दिया। लक्ष्य सेन ने गुरुवार को सिंगापुर के लोह कीन यू को 21-17, 21-13 से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। हालांकि शटलर समीर वर्मा (Shuttler Sameer Verma) रिटायर्ड हर्ट हो गये और 21-16, 12-21 के स्कोर के साथ पहला गेम जीतने के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय मिक्स डबल्स जोड़ी राउंड ऑफ 16 में हार गयी। कोर्ट 4 में खेलते हुए भारतीय जोड़ी इंडोनेशियाई खिलाड़ी (Indonesian player) प्रवीण जॉर्डन और मेलाती देवा ओक्टावियन्टी के खिलाफ 21-15, 17-21, 19-21 से हार गयी।

गौरतलब है कि पोनप्पा और सात्विक की जोड़ी ने पहले दौर में खेल पर अपना दबदबा बनाया लेकिन इंडोनेशिया की जोड़ी ने दूसरे और तीसरे दौर में मजबूत वापसी की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More