Petrol, Diesel Prices: लगातार चौथे दिन तेल के दामों में रहा उछाल, जाने अपने शहर का हाल

नई दिल्ली (शौर्य यादव): पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol, Diesel Prices) में लगातार चौथे दिन आज (30 अक्टूबर 2021) देश भर में रिकॉर्ड उच्च स्तर (Record High Level) छूने के बाद भी बढ़ोतरी की गयी। पेट्रोल अब दिल्ली में 108.99 रुपये प्रतिलीटर और मुंबई में 114.81 रुपये प्रतिलीटर है। डीजल की कीमत अब दिल्ली में 97.72 रुपये प्रतिलीटर और मुंबई में 105.86 रुपये प्रतिलीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 109.46 रुपये और 100.84 रुपये और चेन्नई में क्रमश: 105.74 रुपये और 101.92 रुपये है। बेंगलुरु में पेट्रोल 112.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.72 प्रति लीटर रुपये पर मिल रहा है और हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल अब 113.36 रुपये और डीजल की कीमत एक लीटर डीजल के लिए 106.60 रुपये है।

देश भर में ईंधन की दरों में इज़ाफा की गया और मूल्य वर्धित कर (Value Added Tax) के कारण पर अलग-अलग राज्यों में इनकी कीमतें अलग-अलग हैं।

जानें अलग अलग शहरों में डीजल और पेट्रोल के दाम प्रतिलीटर में

दिल्ली पेट्रोल- 108.99 रुपये डीजल- 97.72 रुपये

मुंबई पेट्रोल- 114.81 रुपये डीजल- 105.86 रुपये

कोलकाता पेट्रोल- 109.46 रुपये डीजल- 100.84 रुपये

चेन्नई पेट्रोल- 105.74 रुपये डीजल- 101.92 रुपये

बेंगलुरु पेट्रोल- 112.79 रुपये डीजल- 103.72 रुपये

हैदराबाद पेट्रोल- 113.36 रुपये डीजल- 106.60 रुपये

देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों में तुरंत कमी नहीं आने वाली है। तेल की सप्लाई और डिमांड के मुद्दे पर केंद्र सरकार कई तेल निर्यातक देशों (Oil Exporting Countries) के साथ बातचीत कर रही है लेकिन कीमतों में तत्काल राहत की फिलहाल दूर दूर तक कोई संभावना नहीं है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) ने हाल ही में प्रमुख तेल उत्पादक देशों (सऊदी अरब, कुवैत, यूएई, रूस और अन्य जैसे कई देशों) के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालयों से कीमतों, आपूर्ति और तेल की मांग के मामले में चिंता जतायी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More