एजेसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बहुप्रतीक्षित ग्रुप ऑफ 20 (जी20) शिखर सम्मेलन से पहले पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से मिलने के लिये आज (30 अक्टूबर 2021) वेटिकन सिटी पहुंचे। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री (EAM) डॉ एस जयशंकर भी मौके पर मौजूद हैं।
वेटिकन रोम से घिरा शहर-राज्य है और रोमन कैथोलिक चर्च का मुख्यालय (Headquarters of the Roman Catholic Church) है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) ने इटली में प्रधान मंत्री की व्यस्तताओं के बारे में जानकारी देते हुए बीते शुक्रवार (29 अक्टूबर 2021) को कहा था कि पीएम मोदी और पोप के बीच बैठक का कोई निर्धारित एजेंडा नहीं है।
दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री शुक्रवार को इटली पहुंचे। ये शिखर सम्मेलन आठवां G20 शिखर सम्मेलन होगा जिसमें प्रधान मंत्री हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) के साथ और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बैठक करने वाले हैं। पीएम मोदी सिंगापुर के पीएम ली होसेन लूंग के साथ भी बैठक कर सकते है।
आज शाम को प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने के लिये टर्मे डि डायोक्लेज़ियानो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके बाद जी20 नेताओं और सहयोगी देशों के लिये डिनर कार्यक्रम में भी रखा गया है। श्रृंगला ने शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जी20 नेताओं के साथ वैश्विक आर्थिक स्थिति, कोविड-19 महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करेंगे।
बीते शुक्रवार को पीएम मोदी ने यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (Italian Prime Minister Mario Draghi) से मुलाकात की। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण पर भारत की बेहतरीन प्रगति के लिये प्रधान मंत्री मोदी को बधाई दी। प्रधान मंत्री ने इटली में स्थित भारतीय समुदाय के सदस्यों, शिक्षाविदों और भारत के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वालों के साथ भी बातचीत की। पीएम मोदी 31 अक्टूबर तक इटली की राजधानी में रहेंगे।