Diwali पर आजमाकर देखे ये शक्तिशाली आसान टोटके, हो जायेगें मालामाल

माँ महालक्ष्मी आद्या शक्ति है। ऐसे में दीवाली (Diwali) के त्यौहार साधारण सा मंत्र जाप और कुछ आसान सी विधियां अत्यंत फलदायी होती है। प्राचीन तंत्र परम्परा (Ancient Tantra Tradition) में दीवाली का विशेष महात्मय माना गया है। जब सिद्धियां आसानी से साधक को प्राप्त होती है। सालभर के इसी दिन विशेषतौर पर कई शाबर मंत्रों (Shabar Mantras) को सिद्ध किया जाता है। ऐसे में हम यहां कुछ आसान से टोटकों के बारे में बताने जा रहा है, जिन्हें कोई व्यक्ति आसानी से कर सकता है। साथ ही इन्हें करने के लिये किसी तरह की विशेष सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है, इनमें इस्तेमाल किये जाने वाली सामग्री आसानी से घर के आसपास उपलब्ध हो जाती है।

Diwali के अवसर पर धनागमन से जुड़े कुछ आसान टोटके

 (1)- दीपावली पूजन में 11 कौड़ियां, 21 कमलगट्टे, 25 ग्राम पीली सरसों लक्ष्मीजी को चढ़ाये (एक तांबे की छोटी थाली में रखकर अर्पण करें)। अगले दिन तीनों चीजें लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजौरी/गल्ले में या जहां पैसा रखते हों वहां रख दें।

(2)- दीपावली के दिन अशोक वृक्ष की जड़ का पूजन करने से घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है।

(3)- दीपावली के दिन नया घड़ा लाकर पानी भरकर रसोई में कपड़े से ढ़ककर रखने से घर में बरक्कत और खुशहाली बनी रहती है।

(4)- धनतेरस के दिन हल्दी और चावल पीसकर उसके घोल से घर के मुख्य दरवाजे पर ऊँ और स्वस्तिक बनाने से घर में लक्ष्मीजी (धन) का आगमन बना ही रहता है।

(5)- नरक चतुर्दशी अर्थात् छोटी दीपावली को प्रात:काल अगर हाथी मिल जाये तो उसे गन्ना या मीठा खिलाने से सर्वारिष्ट, जटिल समस्याओं से मुक्ति मिलती है। अनहोनी से सदैव रक्षा होती है।

(6)- दीपावली के पूजन के बाद शंख और डमरू बजाने से घर की दरिद्रता दूर होती है और लक्ष्मीजी का आगमन बना रहता है ।

(7)- दीपावली के दिन पति-पत्नी सुबह लक्ष्मी-नारायण विष्णु मंदिर जाये और एक साथ लक्ष्मी-नारायणजी को वस्त्र अर्पण करने से कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी। संतान दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की करेगी।

(8)- दीपावली के दिन इमली के पेड़ की छोटी टहनी लाकर अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखने से धन में दिनोंदिन वृद्धि होती है।

(9)- दीपावली के दिन काली हल्दी को सिंदूर और धूप दीप से पूजन करने के बाद 2 चाँदी के सिक्कों के साथ लाल कपड़े में लपेटकर धन स्थान पर रखने से आर्थिक समस्यायें (Financial Problems) कभी नहीं रहतीं।

(10)- दीपावली के अगले दिन गाय के गोबर का दीपक बनाकर उसमें पुराने गुड़ की एक डली और तिल का तेल डालकर दीपक जलाकर घर के मुख्य द्वार के बीचोंबीच रख दें। इससे घर में सुख-समृद्धि दिनों दिन बढ़ती रहेगी।

(11)- दीपावली के दिन मुक्तिधाम (श्मशानभूमि) में स्थित शिव मंदिर में जाकर दूध में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से सट्टे और शेयर बाजार से धन अवश्य ही मिलता है।

(12)- दीपावली के दिन नया झाड़ू खरीदकर लाये। पूजा से पहले उससे पूजा स्थान की सफाई कर उसे छुपाकर एक तरफ रख दें। अगले दिन से उसका उपयोग करें, इससे दरिद्रता का नाश होगा और लक्ष्मीजी का आगमन बना रहेगा।

(13)- दीपावली के दिन एक चाँदी की बाँसुरी राधा-कृष्णजी (Radha-Krishnaji) के मंदिर में चढ़ाने के बाद 43 दिन लगातार भगवान श्रीकृष्णजी के कोई भी मंत्र का जाप करें। गाय को चारा खिलायें और संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। निश्चय ही भगवान श्रीकृष्णजी की कृपा से आपको संतान प्राप्ति अवश्य ही होगी।

(15)- दीपावली पर गणेश-लक्ष्मीजी की मूर्ति खरीदते समय ये अवश्य ही देखें कि गणेशजी की सूड़ गणेशजी की दांयी भुजा की ओर जरूर मुड़ी हो। इनकी पूजा दीपावली में करने से घर में रिद्धि-सिद्धि धनसंपदा में बढ़ोत्तरी, संतान की प्रतिष्ठा दिनोंदिन बढ़ती है।

(16)- भाईदूज के एक दिन एक मुट्ठी साबुत बासमती चावल (Basmati Rice) बहते हुए पानी में महालक्ष्मीजी का स्मरण करते हुए छोड़ने से धन्य-धान्य में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती है।

(17)- आंवले के फल में, गाय के गोबर में, शंख में, कमल में, सफेद वस्त्रों में लक्ष्मीजी का वास होता है। इनका हमेशा ही प्रयोग करें। आंवला घर में या गल्ले में अवश्य ही रखें।

(18)- दीपावली के दिन हनुमान मंदिर में लाल पताका चढ़ाने से घर-परिवार की उन्नति के साथ ख्याति धन संपदा बढ़ती है।

(19)- नरक चतुर्दशी की संध्या के समय घर की पश्चिम दिशा में खुले स्थान में या घर के पश्चिम में 14 दीपक पूर्वजों के नाम से जलायें, इससे पितृ दोषों का नाश होता है तथा पितरों के आशीर्वाद से धन-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है।

साभार – पंड़ित अरूण शर्मा

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More