India Vs New Zealand: मैच से पहले कैप्टन कोहली ने ट्रोलर्स को दिया ये मुंहतोड़ ज़वाब

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): India Vs New Zealand: आज (31 अक्टूबर 2021) न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ ज़वाब दिया। इसके साथ ही कुछ इसी तरह का मैसेज उन्होनें प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस ट्रोलर्स को दिया। कैप्टन कोहली ने दावा किया कि इल्ज़ाम और दोष लगाने वाले को किस भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा। टीम इंडिया इसे लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति (Zero Tolerance Policy) अपनाती रही है। उन्होनें दावा किया कि उन्हें ये हरकतें पसन्द नहीं है।

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद टीम को खासतौर से तीखी प्रतिक्रियायें का सामना करना पड़ा। ऐसे में ट्रोलर्स (Trollers) के निशाने पर भारतीय गेंदबाज थे क्योंकि उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं था। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच 10 विकेटों के साथ गंवाया था। हार के बाद भुवनेश्वर कुमार समेत अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कप्तान कोहली ने कहा कि इन लड़कों ने टीम के लिये बहुत कुछ किया है और यहां तक कि टीम के लिये कई अहम मैच भी जीते हैं।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान कोहली ने कहा किया कि उन्हें भुवनेश्वर कुमार की बॉलिंग का आकलन (Bhuvneshwar Kumar's bowling assessment) करने के लिए कहा गया, ऐसे में उन्होनें फैसला लिया कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वो किसी भी खास गेंदबाज को बाहर नहीं करेंगे क्योंकि हार एक टीम के तौर पर हुई थी। हमारी बॉलिंग अटैक विकेट लेने में नाकाम रहा। ऐसे में हम समझ सकते हैं कि खेल में ऐसा हो सकता है। ये वही लोग हैं जिन्होंने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिये कई अहम मैचों में जीत दिलाने का काम किया। इसलिए हम समझते हैं कि चीजें कैसे हुईं और कहां गलत हुआ।

सलामी बल्लेबाज कोहली ने आगे कहा कि नाकामी को स्वीकारना ही हमें सुधार की ओर ले जाता है। बावजूद इसके की पाकिस्तान ने हमें क्लीन स्विप (Clean Sweep) कर दिया इस हार को हम कबूल करते है। पेशेवर क्रिकेट टीम (Professional Cricket Team) के तौर पर हमें इसे बिना किसी अहंकार के कबूल करना होगा और वो भी बिना किसी बहाने के। हम इससे निकलकर आगे निकल होगा। हम ग्राउंड पर अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान लगाना चाहते है।

टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज भुवी (Leading Bowler Bhuvi) के फॉर्म की बात करें तो इस साल नौ टी20 मैचों में इस तेज गेंदबाज ने 21.33 की औसत विकेट हासिल किये है। इसके अलावा हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीज़न में भुवनेश्वर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिये 11 मैचों में 6 विकेट लिये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More